ऑल वेदर रोड के चौड़ीकरण पर जताया विरोध

0
1229

जनपद चमोली के पीपलकोटी के व्यापारियों ने एक बैठक कर अॉल वेदर रोड के लिए किये गये अनियमित एवं अव्यवहारिक चौड़ीकरण के सर्वे पर अपना विरोध दर्ज किया है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से सड़क का समरेखण किया जा रहा है उससे यहां के व्यापारियों का व्यापार चौपट हो जाएगा जिससे भूमि तथा भवन दोनों की क्षति होगी।

रविवार को पीपलकोटी के व्यापार संघ ने बैठक कर जिलाधिकारी के माध्यम से उत्तराखंड के मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर कहा कि बसाकत वाले क्षेत्रों में सड़क के मध्य से छह मीटर बाहर से उन्हें अधिग्रहण से मुक्त रखा जाए तथा भूमि का मुआवजा ग्रामीण क्षेत्र के मानकों के आधार पर किया जाए। व्यापारियों ने कहा कि यदि ऐसा नहीं होता है तो वे आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। बैठक में अतुल शाह, शरद गैरोला, अनसूया सिंह, सुनील शाह आदि मौजूद रहे।