ग्रामीणों ने अपने संसाधनों से शुरू की सड़क बनानी

0
469
सड़क
गोपेश्वर,  सरकार और विभाग की बेरुखी से आहत पोखरी विकास खंड के सलना-देवनगर गांव के ग्रामीणों ने स्वयं के संसाधनों से मंगलवार से सड़क का निर्माण शुरू कर दिया। सलना घट गदेरे से देवनगर की चार किलोमीटर सड़क सरकार से स्वीकृत है। गांववाले  पहल चरण में ढाई किलोमीटर निर्माण करेंगे।
शासन ने लोक निर्माण विभाग (लोनिवि) पोखरी को इस सड़क के लिए 61.50 लाख रुपये प्रदान किए हैं। विभागीया अधिकारी भूगर्भ वेत्ताओं की सड़क निर्माण के लिए चयनित भूमि को भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र बताने की बात कह रहे हैं। उधर, ग्रामीणों ने 2.5 किलोमीटर सड़क निर्माण के लिए 12 लाख रुपये जुटा कर हिल कटिंग कार्य शुरू कर दिया है। ग्राम प्रधान चन्द्रकला देवी का कहना है कि इसके लिए सड़क निर्माण समिति का गठन किया गया है।
काम शुरू होने के मौके पर सड़क निर्माण समिति के संरक्षक पूरण सिंह रौथांड, उपाध्यक्ष कुंवर सिंह नेगी, हीरा सिंह रौथाड, बलभद्र सिंह, कुलदीप नेगी, बृजेश कुमेडी, जगदीश प्रसाद, मोहन प्रसाद, अनिल कुमार, सुनीता देवी, भागीरथी देवी, संतोषी देवी, गरिमा देवी, रश्मी देवी, ममता भट्ट, परवेंद्र रावत, जीत सिंह रौथाड और राजेन्द्र नेगी आदि मौजूद रहे।
इस बारे में लोक निर्माण विभाग पोखरी के अधिशासी अभियंता  राजकुमार का कहना है कि सलना घट गदेरे से देवनगर के लिए प्रस्तावित सड़क के लिए चयनियत भूमि को भूगर्भ वेत्ताओं ने भूस्खलन प्रभावित बताया गया है। इसके बाद प्रस्ताव को
निस्तारीकरण के लिये शासन को भेज दिया गया है। तोंणजी सड़क से देवनगर डांडा चार किलोमीटर सड़क का प्रस्ताव विभागीय उच्चाधिकारियों को भेजा गया है। ग्रामीणों की ओर से किया जा रहा सड़क निर्माण उनका निजी निर्णय है। इससे विभाग का कोई लेना-देना नहीं है।