घटिया निर्माण पर भड़के ग्रामीण

0
710

निर्माणाधीन सड़क में घटिया सामग्री के इस्तेमाल पर काशीपुर के ग्रामीण भड़क गए। उन्होंने ग्राम टीला पहुंचकर सड़क निर्माण को रुकवा दिया। इस दौरान उन्होंने प्रदर्शन कर रोष जताया। लोक निर्माण विभाग पर निर्माण में मनमानी करने का आरोप लगाया। साथ ही चेताया कि मानक के दायरे में निर्माण होने पर ही काम शुरू करने दिया जाएगा।

एनएच 74 ग्राम बक्सौरा से ग्राम टीला तक 2.3 किलोमीटर लिंक मार्ग के लिए 1.42 करोड़ रुपये स्वीकृत हुए। जनवरी 2015 में मार्ग निर्माण के लिए लोक निर्माण विभाग ने ठेका दे दिया और अक्टूबर 2016 तक निर्माण पूरा करने का जिम्मा दिया गया। जुलाई 2015 में काम शुरू हुआ, मगर सड़क के लिए कुछ जमीन नहीं मिल सकी। इसलिए काम रुक गया था। काफी मशक्कत के बाद किसी तरह जमीन मिली तो शनिवार से डामरीकरण का काम शुरू किया गया। रविवार को सड़क उखड़ने लगी। कहीं पर डामरीकरण की मोटाई ज्यादा तो कहीं पर कम पाई गई।

इससे खफा ग्रामीणों ने रविवार शाम सड़क का निर्माण रुकवा दिया। इस दौरान उन्होंने प्रदर्शन कर लोनिवि के खिलाफ प्रदर्शन कर आक्रोश जताया। कहा कि पहली बार सड़क पक्की बन रही है तो इसमें घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है। कहा कि हल्की सी खोदने पर सड़क उखड़ जा रही है। मिट्टी पर ही डामरीकरण किया जा रहा था, जबकि धूल की सफाई करने के बाद डामरीकरण किया जाना चाहिए था। मानक के तहत सामग्री के इस्तेमाल होने पर ही काम शुरू करने दिया जाएगा। ग्रामीणों का तेवर देख ठेकेदार ने काम बंद कर दिया।