खुली बैठक में पंचेश्वर बांध पर ग्रामीणों ने रखी मांग

0
977

चम्पावत। पंचेश्वर बांध निर्माण के संबंध में डूब क्षेत्र में आने वाले प्रभावितों के साथ हुई खुली बैठक में क्षेत्र के लोगों ने अपने सुझावों को ड्रॉफ्ट में शामिल करने की मांग की।

बाराकोट के ग्राम पंचायत छंदा में प्रस्तावित बांध को लेकर बैठक में लोगों ने कहा कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं हो जाती हैं, उनका विरोध जारी रहेगा। बैठक में कानूनगो खुशाल सिंह धौनी, राकेश गोस्वामी, महेश पंरगाई की मौजूदगी डूब क्षेत्र में आने वाले लोगों ने अपने सुझाव दिए।

ग्रामवासियों का कहना था कि सरकार की ओर से बार-बार गांव वालों से सुझाव मांगे जा रहे हैं लेकिन उन पर अमल नहीं हो पा रहा है। उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि जब तक उनकी मांगों को सरकार पूरा नहीं करती है, उनका विरोध जारी रहेगा।
ग्राम प्रधान प्रकाश मेहता ने कहा कि मेरी ग्राम पंचायत के लोगों को मकान के लिए 20 लाख रुपये मिले और जहां पर बेट्टा का विस्थापन होगा डीपीआर में उस जगह का नाम भी लिखा जाए।
मोहन सिंह सामंत ने कहा कि पूर्व में गांव वालों ने कई सुझाव दिए थे, उन सुझावों को अब तक अमल में नहीं लाया गया। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि सुझाव के नाम पर बैठकों में लोगों को गुमराह किया जा रहा है।
करम सिंह सूबेदार ने कहा कि डूब क्षेत्र के लोगों को चम्पावत मार्केट के सर्किल रेट से भूमि का मुआवजा मिले। कैप्टन जगत सिंह ने कहा कि डूब क्षेत्र के लोगों के लिए सर्किल रेट एक समान हों। पूर्व पोस्टमास्टर मान सिंह सामंत ने कहा कि सरकार सभी प्रभावितों को भवन बनाकर दें, नहीं तो बांध का विरोध होगा।