जंगली जानवरों से फसलों को बचाने की प्रशासन से गुहार 

0
504
crop damaged by elephant
गोपेश्वर,  चमोली जिले के दशोली ब्लाॅक के कम्यार गांव के ग्रामीणों ने सोमवार को जिलाधिकारी चमोली से जंगली जानवरों से उनकी फसलों को हो रहे नुकसान से बचाने की गुहार लगायी है। साथ ही नष्ट फसल का आकलन कर मुआवजा दिये जाने की भी मांग की गई है।
सोमवार को जिलाधिकारी से मिले ग्रामीणों ने कहा कि ग्रामीण छह से माह से कड़ी मेहनत कर अपनी फसलों को उगा रहे हैं, लेकिन ऐन वक्त पर जब फसल पकने का समय आ गया है तब ऐसे में जंगली जानवरों ने उनकी पूरी फसल को नष्ट कर दिया है। उनकी सारी मेहनत बेकार चली गई है। अब जो कुछ खेत में फसल खड़ी भी है, उसे बचाने का संकट भी ग्रामीणों के सामने आ गया है।
 ग्रामीणों ने बताया कि वे रात को जाग-जाग कर फसलों की रखवाली करने को मजबूर हैं। इस संबंध में कई बार वन विभाग को लिखकर फरियाद की गयी है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। जिससे ग्रामीणों में खासा रोष व्याप्त है। जिलाधिकारी को दिए गये ज्ञापन में ग्रामीणों ने फसल का उचित मुआवजा दिये जाने की मांग की है।