ग्रामीणों को जान हथेली में रखकर जाना पड़ रहा है अस्पताल

0
502

पिथौरागढ़ जिले में बरसात के बाद हालात और बुरे हो गए हैं। खासकर धारचूला और मुनस्यारी तहसीलों में तो स्थिति भयावह होने लगी है। धारचूला तहसील के खुमती गांव को जोड़ने वाली सड़क पिछले दिनों हुई भारी बारिश के बाद बंद पड़ी है। इसके चलते ग्रामीणों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सबसे अधिक रोगियों को उठानी पड़ रही है।

खुमती गांव में लगभग 12 सौ की आबादी निवास करती हैं, जो सड़क बंद होने से परेशान हैं। ऐसे में जब गांव की एक बुजुर्ग महिला बीमार हो गई तो लोगों को उसे अस्पताल तक ले जाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। दरअसल गांव की 78 वर्षीय जसमती देवी की तबीयत जब बिगड़ गई तो परिजन उसे पीठ में लादकर पैदल ही अस्पताल तक ले जाने लगे। सड़क मार्ग के साथ ही इलाके के तमाम पैदल मार्ग भी बुरी तरह से ध्वस्त हो गए थे जिसके चलते इन लोगों को जान जोखिम में डालकर बीमार महिला के साथ उबड़ खाबड़ रास्तों और नदी नालों को पार करने को मजबूर होना पड़ा।

इस दौरान ग्रामीणों ने लगभग 5 किलोमीटर का सफर पैदल तय किया । करते भी क्या परिवार की सबसे बुजुर्ग महिला बीमार थी और उसको समय पर इलाज मिलना जरूरी था। परिजनों ने कड़ी मशक्कत के बाद बीमार महिला को धारचूला के अस्पताल पहुंचाया जिसके बाद उसे इलाज मिल पाया।

गौरतलब है कि पिछले दिनों हुई बारिश के बाद खुमती को धारचूला से जोड़ने वाले सभी रास्ते ध्वस्त हो गए थे। खुमती के ग्राम प्रधान गोपाल सिंह ने बताया कि वह कई बार प्रशासन से व्यवस्थाएं दुरुस्त करने की मांग कर चुके हैं लेकिन अब तक इस बारे में कोई कार्यवाही नहीं हुई है। उन्होंने प्रशासन से उनकी को जोड़ने वाली नदी नालों पर वैकल्पिक पुल और खराब पड़े रास्तों को सही करने की मांग की है।