सितारगंज के बाराकोली रेंज के जंगल से सटे शक्तिफार्म के अर्विंदनगर में तड़के हुए तेज धमाके के बाद ग्रामीण दहल गए। इसकी चपेट में एक कुत्ता आ गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की। ग्रामीणों ने बताया कि शनिवार रात को भी गांव से कुछ दूरी पर विस्फोट हुआ था। आशंका जताई जा रही है जंगली जानवरों के शिकार के बनाए गए बम से धमाका हुआ।
ग्राम अरविन्दनगर में रविवार की तड़के जोरदार धमाका हुआ। धमाके की आवाज सुनकर ग्रामीण घरों से बाहर निकले। इस दौरान कैलाश हालदार पुत्र शैलेंद्र का पालतू कुत्ता दरवाजे के निकट खून से लथपथ जमीन में तड़प रहा था। कुत्ते का मुंह वाला हिस्सा पूरी तरह फट चुका था। ग्राम प्रधान भवतोष आचार्य ने इसकी सूचना चौकी प्रभारी आरसी तिवारी को दी। उन्होंने मौके पर पहुंचकर छानबीन की। भवतोष आचार्य ने बताया कि घटनास्थल के धागा, कागज मिला है। उन्होंने कहा कि शनिवार की रात भी गांव से कुछ दूरी पर धमाका हुआ था। दो दिन में दो धमाके होने के बाद ग्रामीण चिंताग्रस्त है। उन्होंने संभावना जताई कि वन्य जीवों का शिकार करने के लिए देसी बम बनाए जा रहे हैं। शक्तिफार्म चौकी प्रभारी आरसी तिवारी ने बताया कि बम के धमाके से कुत्ते की मौत हुई है। उनका कहना है कि इस तरह के बम जंगली जानवरों के शिकार के लिए बनाए जाते हैं। साथ ही जंगली जानवरों को भगाने के लिए प्रयोग किए जाते हैं। बाराकोली रेंज के रेंजर प्रदीप कुमार ने बताया कि किसी भी प्रकार के बम का प्रयोग जंगल में करना गैरकानूनी है। उन्होंने बताया कि इसकी जांच कराई जा रही है।