दबंग 3 में विनोद खन्ना के भाई

0
823

मुंबई, भारत के बाद सलमान खान की नई फिल्म दबंग 3 को लेकर दो खबरें हैं। एक खबर ये है कि इस फिल्म का म्यूजिक टी सीरिज ने खरीदा है। सलमान की फिल्म भारत में टी सीरिज निर्माण साझेदार रही है। कहा जा रहा है कि दबंग की तीसरी कड़ी के म्यूजिक के लिए टी सीरिज ने सलमान की किसी भी फिल्म के म्यूजिक की सबसे महंगी कीमत अदा की है।

टी सीरिज और सलमान खान की प्रोडक्शन कंपनी के बीच म्यूजिक डील का अधिकारिक ऐलान शुक्रवार को हुआ। दबंग की पिछली दो कड़ियों की तरह इस तीसरी किश्त में भी कई संगीतकार काम कर रहे हैं, जिनमें पिछली दो कड़ियों वाले हिमेश रेशमिया, साजिद-वाजिद के अलावा मिथुन भी हैं। टी सीरिज एक और संगीतकार को इस टीम में जोड़ सकती है। फिल्म में मिका सिंह का एक गाना भी तय माना जा रहा है।

इस फिल्म को लेकर दूसरी खबर ये है कि फिल्म में सलमान के किरदार, चुलबुल पांडे के पिता की भूमिका में दिवंगत विनोद खन्ना के भाई प्रमोद खन्ना होंगे। पिछली दो कड़ियों में ये किरदार खुद विनोद खन्ना ने निभाया था। इस रोल में कुछ दिनों पहले तक धर्मेंद्र को कास्ट करने की चर्चा थी। कहा जा रहा है कि सलमान ने इस रोल को लेकर खुद धर्मेंद्र से बात की थी, लेकिन स्वास्थ ठीक न हो पाने की वजह से उन्होंने मना कर दिया। प्रमोद खन्ना ने फिल्म की शूटिंग शुरु की है।

सलमान ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें प्रमोद खन्ना के साथ सलमान, सोनाक्षी सिन्हा और फिल्म के निर्देशक प्रभुदेवा नजर आ रहे हैं। दबंग की तीसरी कड़ी इस साल 20 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है। इस बार चुलबुल पांडे के साथ मेन विलेन के रोल में साउथ के एक्टर सुदीप हैं, जिनको हिंदी दर्शक फिल्म मक्खी में देख चुके हैं।