देहरादून, मानसून आते ही वायरल और डायरिया का प्रकोप बढ़ना शुरू हो गया है। अस्पतालों में मरीजों की संख्या में खासा इजाफा हुआ है। दून हॉस्पिटल की ओपीडी में 1500 से ज्यादा रजिस्ट्रेशन हुए। जिनमें से करीब 20 प्रतिशत मरीज वायरल और डायरिया के बताए जा रहे हैं। चिकित्सकों ने भी लोगों को इस सीजन में विशेष एहतियात बरतने की सलाह दे रहे हैं।
तीन ओपीडी में हो रहा मरीजों का इलाज
मानसून की दस्तक के साथ ही दून हॉस्पिटल में इन दिनों वायरल और डायरिया के मरीजों की संख्या में खासा इजाफा हुआ है। बीते गुरुवार को 1224 ओपीडी रजिस्ट्रेशन हुए थे जो शुक्रवार को बढ़कर 1500 के पार पहुंच गए। दून हॉस्पिटल में मेडिसिन की 3 ओपीडी है, जिसमें सबसे ज्यादा वायरल और डायरिया के मरीज इलाज के लिए पहुंच रहे हैं। दून हॉस्पिटल के वरिष्ठ फिजिशियन डॉ. केसी पंत ने बताया कि, “1 ओपीडी में एवरेज 150 से 200 मरीज आ रहे हैं जिसमें से 20 प्रतिशत तक मरीज मौसम और पानी से जुड़ी समस्याओं से पीड़ित हैं। ज्यादा गंभीर मरीजों को भर्ती किया जा रहा है। साथ ही जिनमें शुरुआती लक्षण दिख रहे हैं, उन्हें दवा दी जा रही है।”
ऐसे रखे ख्याल
– साफ.सफाई का ध्यान रखें।
– उबला हुआ पानी पियें
– ताजा खाना खाएं।
– ताजे और साबुत फल खाएं।
– मच्छरों से बचाव करें।
– बुखार आने पर डॉक्टर्स को दिखाएं।
– ओआरएस या घर पर नींबू, नमक और चीनी को पानी में मिलाकर पियें।
.- उल्टी, दस्त होने पर तुरंत डॉक्टर्स की सलाह लें।
क्या न करें
– खुले में भोजन न करें।
– बासी खाना न खाएं।
– कटे हुए फल न खाएं।
– घर में व आसपास गंदगी न होने दें।
– बरसात का पानी न रुकने दें।