पर्थ टेस्ट : कोहली ने जड़ा करियर का 25वां शतक

0
748
Nagpur: India's Virat Kohli speaks at a press conference after a practise session at VCA stadium in Nagpur on Monday. PTI Photo (PTI3_14_2016_000204B)

पर्थ, भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन अपने करियर का 25वां शतक जड़ा। उन्होंने सबसे तेज 128 पारियों में यह शतक बनाए हैं।

अगर ऑस्ट्रेलियाई टीम की बात करें तो ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ उनका यह 7वां टेस्ट शतक है। विराट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जड़े इन सात शतकों में से छह ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर बनाए हैं। ये विराट का पर्थ में पहला शतक है। इस साल विराट कोहली का यह 5वां टेस्ट शतक है। फिलहाल कोहली 115 रन बनाकर खेल रहे है। भारतीय टीम ने पांच विकेट के नुकसान पर 233 रन बना लिये हैं। 

यहां भारत और आस्ट्रेलिया के बीच खेले दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अपने टेस्ट करियर का 25वां टेस्ट शतक बनाया। उन्होंने अपना यह शतक 214 गेंदो में पूरा किया। आस्ट्रेलिया के खिलाफ उनका यह 7वां शतक है।