विराट-अनुष्का ने सगाई की ख़बरों को बताया गलत

0
1097
एयरपोर्ट से निकलते विराट अनुष्का

नया साल आने को है और ऐसे में आम लोगों के साथ साथ सितारें भी नये साल का आगाज़ करने के प्लैन बना रहै हैं। गुरूवार को सुपरस्टार अमिताभ बच्चन और उद्योगपति अनिल अंबानी अपनी पत्नियों जया बच्चन और टीना अंबानी के साथ टिहरी स्थित आनंदा रिसार्ट पहुंचे। इन सितारों के यहां पहुंचने से अनुष्का शर्मा और विराट कोहली को लेकर अटकलों का बाज़ार गर्म है। लेकिन शुक्रवार को विराट कोहली ने इन अटकलों पर विराम लगाते हुए अपनी सगाई की ख़बरों को गलत बताया। विराट कोहली ने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्वीटर पर लिखा कि “सगाई की ख़बरें गलत हैं, जब सगाई होगी तब सबको बतायेंगे”। इससे पहले अनुष्का शर्मा की मैनेजर ने भी सगाई की ख़बरों को गलत बताया था। विराट और अनुष्का पहले से ही अपने परिवार के साथ आनंदा में कुछ दिनों से रुके हुए हैं। वो विशेष विमान से देहरादून के जाॅलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे और वहां से सीधे फाइव स्टार रिसोर्ट आनंदा पहुंचे। न केवल इस जोड़ी ने क्रिस्मस यहां मनाया बल्कि नये साल का स्वागत भी यहीं रह कर करेंगे।

आनंदा रिसाॅर्ट में फुरस्त के पल बिताती अनुष्का शर्माहांलाकि इस जोड़े के साथ ही रिसोर्ट प्रबंधन ने इनकी यात्रा को काफी प्राइवेट रखने की कोशिश की है लेकिन रह रह कर दोने के यहां मस्ती करने की तस्वीरें सामने आ रही हैं।

उधर बाॅलिवुड अभिनेता और मुन्नाभाई के सर्किट अर्शद वारसी भी अपने परिवार के साथ उत्तराखंड पहुंचे हैं। वो पहाड़ों की रानी मसूरी में नये साल का स्वागत करेंगे। कुछ दिन पहले ही अभिनेता विवेक आॅबरोय भी अपने परिवार के साथ ऋषिकेश पहुंचे थे।

उत्तराखंड और सितारों का साथ नया नहीं है। समय समय पर अपने अपने क्षेत्रों के सितारे यहां की हसीन वादियों में सुकून के कुछ पल बिताने आते रहते हैं। लेकिन इस साल नये साल के आगाज़ के लिये इन सितारों का राज्य के अलग अलग हिस्सों को अपना आशियाना बनाना ये साबित करता है कि आज भी उत्तराखंड सितारों की पसंदीदा जगह बना हुआ है।