विशाल के साथ काम करेंगे नवाज

0
559

‘रंगून’ के बाद विशाल भारद्वाज ने एक तरफ दीपिका पादुकोण और इरफान को लेकर फिल्म शुरू की है, तो उनके प्रोडक्शन हाउस में एक और फिल्म की योजना पर काम शुरू हुआ है, जिसमें मुख्य भूमिका नवाज करेंगे। नवाज ने इससे पहले कभी विशाल के साथ काम नहीं किया।

विशाल की इन दोनों फिल्मों की खास बात ये भी है कि दोनों फिल्मों में वे सिर्फ निर्माता हैं। दीपिका-इरफान वाली फिल्म का निर्देशन उनके सहायक रहे हनी त्रेहन कर रहे है, जो मुंबई के अंडरवर्ल्ड पर थ्रिलर फारमेट की फिल्म है। अब ये दूसरी फिल्म उनके सहायक रहे अरुण नंबियार बनाएंगे, जो बतौर निर्देशक उनकी पहली फिल्म होगी। अरुण ‘कमीने’ से लेकर ‘हैदर’ तक विशाल के सहायक निर्देशक रहे हैं।

अरुण की पहली फिल्म को कॉमेडी फिल्म के तौर बनाया जाएगा। नवाज के सहमत होने के बाद फिल्म में कास्ट होने वाली दो हीरोइनों की तलाश हो रही है, जिसमें नए चेहरों को लेने की बात कही जा रही है। बतौर निर्देशक विशाल का अभी वापसी का कोई इरादा नहीं है। ‘रंगून’ के फ्लॉप होने के बाद वे निर्देशन से एक ब्रेक चाहते हैं।