पहली बार इतने बड़े स्तर पर देहरादून शहर में पूरे उत्तर भारत के दृष्टिबादित क्रिकेटर्स अपनी अमिट छाप छोड़ने के लिए नार्थ जॉन ब्लाइंड क्रिकेट टूर्नामेंट में उम्दा व उच्च स्तरीय तैयारियों के बीच अपने अनोखे खेल का जौहर बिखेरेंगे।
तैयारियां इस प्रकार की हैं कि शहर के सबसे सटीक व पूरी तरह से क्रिकेट के लिए तैयार किये गए मैदान मात्रों का चयन करके सुनिश्चित किया गया है ताकि दृष्टिबादित खिलाड़ी अपने सम्पूर्ण खेल का प्रदर्शन कर सकें।
इस टूर्नामेंट का मुख्य आकर्षण का केंद्र बनने वाले खिलाड़ियों में हरियाणा के दीपक मलिक व रामबीर पंवार तथा उत्तर प्रदेश के फैजल जैसे अन्तराष्ट्रीय खिलाड़ी होंगे जो कि विश्व विजेता भारतीय टीम के खिलाड़ी रहे हैं।
आशा है कि यह खेल केवल खेल ही नहीं बल्कि समाज के दो अलग अलग पहलू समझे जाने वाले यानि सकलांग और विकलांग लोगों के बीच में प्रगाढ़ संबंध तथा सामंजस्य भी स्थापित करने में कारगर रहेगा।