‘कश्मीर फाइल्स’ का पहला शेड्यूल पूरा करने निकले विवेक अग्निहोत्री

0
830
‘ताशकंद फाइल्स’ की सफलता के बाद विवेक अग्निहोत्री अपनी अगली फिल्म ‘कश्मीर फाइल्स’ बनाने के लिए निकल पड़े हैं। वे अपनी पत्नी पल्लवी जोशी के साथ ‘कश्मीर फाइल्स’ के पहले शेड्यूल की शूटिंग अमेरिका, यूके और कनाडा में कर रहे हैंं।
करीब डेढ़ महीने के इस शेड्यूल में विवेक कश्मीर नरसंहार में बचे उन लोगों से कैमरा इंटरव्यू करेंगे जो अपनी जड़ों से उखड़ कर कहीं और विस्थापित होकर बस गए हैं।
विवेक अग्निहोत्री ने बताया कि इस शेड्यूल का सबसे मुश्किल पक्ष उन लोगों को फिल्माना है जो असली पीड़ित हैं, जिनकी असली व्यथा कथा है। इसे मैं और पल्लवी मिल कर शूट करेंगे। एक बार यह हो गया तो समझिए हम आधी जंग जीत गए।
विवेक कहते हैं कि ‘कश्मीर फाइल्स’ जैसी फ़िल्म के लिए काफी रिसर्च की जरूरत होती है ताकि वह सच जो इतिहास के पन्नों में कहीं गुम हो गया है, उभर कर सामने आए। अगर ऐसा नहीं होगा तो यह फ़िल्म भी आई-गई होकर रह जायेगी।