कर्णप्रयाग बसपा प्रत्याशी का निधन,क्षेत्र में चुनाव हुआ रद्द

    0
    913

    गौचर से कर्णप्रयाग जाते हुए चटवापीपल पुल के निकट एक कार i 20 A/F दुर्घटना ग्रस्त हुई, कार में कर्णप्रयाग विधान सभा से बसपा के प्रत्याशी कुलदीप कनवासी की मृत्यु हो गयी जिस कारण कर्णप्रयाग विधान सभा का चुनाव स्थगित कर दिया गया है। सड़क दुर्घटना में दो अन्य लोग भी घायल हुए हैं।

    कुलदीप कनवासी की मृत्यु पर सीएम रावत ने दुख जाहिर किया और सुरेंद्र सिंह रावत ने दुख जाहिर करते हुए परिवार को शक्ति और इस दुख से उभरने की कामना की है।