अपने नए शो को प्रमोट करने भोपाल पहुंचीं एक्ट्रेस वृषिका

0
1810

भोपाल,आगामी 25 जुलाई से जी टीवी पर शुरू हुए नए सीरियल ‘ये तेरी गलियां’ का प्रमोशन करने के लिए एक्ट्रेस वृषिका मेहता भोपाल पहुंची। उन्होंने होटल मेरियट में मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमारे समाज में किसी भी इंसान की काबिलियत और उपलब्धियों से ज्यादा, उसकी परवरिश और पारिवारिक पृष्ठभूमि को महत्व दिया जाता है। अपनी मूल विचारधारा ‘आज लिखेंगे कल‘ को आगे बढ़ाते हुए और ऐसे मध्यमवर्गीय परिवारों की कहानियां दिखाने का प्रयास जारी रखते हुए जी टीवी जल्द ही एक विचारोत्तेजक प्रेम कहानी ‘ये तेरी गलियां‘ पेश करने जा रहा है। सिनेविस्टास के निर्माण में बना ‘ये तेरी गलियां‘ आगामी 25 जुलाई से जी टीवी पर शुरू हो रहा है।

उन्होंने बताया कि ‘ये तेरी गलियां‘ दो मासूम बच्चों-शांतनु और पुचकी उर्फ अस्मिता की कहानी है, जिनकी परवरिश सोनागाछी के एक रेड लाइट इलाके में होती है। इस खूबसूरत दोस्ती की शुरुआत तो होती है, लेकिन दुर्भाग्य से उन्हें जुदा होने पर मजबूर होना पड़ता है। क्या ये दोनों जवान होकर प्रेमियों के रूप में दोबारा मिल पाएंगे या फिर इनकी पृष्ठभूमि से जुड़ा सामाजिक बंधन इनकी राह में आड़े आ जाएगा। इस साल की सबसे बड़ी प्रेम कहानी ‘ये तेरी गलियां‘, कमर्शियल सेक्स वर्कर्स को समान अवसर देने के बारे में बात करता है। साथ ही, इस तरह के तमाम लोगों को अपनी सच्चाई से ऊपर उठकर अपने बेहतर भविष्य की दिशा में कदम बढ़ाने की प्रेरणा देता है, ताकि वे अपनी पृष्ठभूमि या अपनी जड़ों से परे जाकर समाज में आदर और सम्मान पा सकें।

बता दें कि कोलकाता की पृष्ठभूमि पर आधारित इस शो में वृषिका मेहता पुचकी के रोल में हैं, जबकि मनीष गोपलानी (शांतनु) लीड रोल में हैं। उन्होंने बताया कि पुचकी एक आजाद ख्यालों वाली आत्मविश्वास से भरी लड़की है। वो बेहद खूबसूरत है और उसकी परवरिश कोलकाता में सोनागाछी के रेड लाइट इलाके में होती है। बड़ी होकर वो एक निडर लडक़ी बनती है जो अपनी शर्तों पर जिंदगी जीती है। पुचकी एक एनजीओ में काम करती है, जो छोटे बच्चों को दुर्गा मां की मूर्तियां बनाना सिखाती है। जिंदगी के प्रति पुचकी का बड़ा आजाद और आधुनिक नजरिया है। इस शो में बहुत से नाटकीय मोड़ आते हैं।

वृषिका ने कहा कि ‘‘यह मेरी पहली भोपाल यात्रा है और मैं यहां अपने सभी दर्शकों और प्रशंसकों के प्यार और सराहना के लिए उनका शुक्रिया अदा करना चाहूंगी। मैंने भोपाल की लजीज पोहा-जलेबी का स्वाद लिया है और इसका पूरा लुत्फ उठाया है।”