बारिश से गिरी दिवार, तीन लोग घायल

0
579

देहरादून। राजधानी देहरादून में गुरूवार शाम चार बजे के बाद झमाझम बारिश हुई। बारिश के चलते रेलवे स्टेशन के पास एक माकान की बाउंड्रीवाल गिर गई। हादसे में तीन लोग घायल हो गये। जिन्हे दून अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों की स्थिति सामान्य है।
हादसा शाम को लगभग 5:45 बजे हुआ। रेलवे स्टेशन देहरादून के पास मसूरी बस अड्डा के सामने रेलवे आवासीय परिसर की लगभग 10 फीट ऊंची आवासीय परिसर की बाउंड्री वाल बारिश के कारण सड़क पर गिर गई। जिसकी चपेट में आकर टेंपो सवार तथा रोडवेज से उतरी सवारी कुल तीन व्यक्ति घायल हो गये। जिन्हें तत्काल 108 के माध्यम से दून चिकित्सालय भर्ती करवाया गया है। सभी उपचाधीन है। घायलों के परिजनों को सूचित किया गया है। मौके पर सड़क से मलवा हटाकर यातायात सुचारु करा दिया गया है। स्थिति सामान्य है।
घायल में विजय पाल सिंह पुत्र धन्नू सिंह निवासी ग्राम लोहारी तहसील कालसी, थाना चकराता, आदित्य वर्मा पुत्र रामगोपाल वर्मा निवासी लाडपुरा थाना सिरोही, जिला लखीमपुर खीरी, उत्तर प्रदेश, सानू पुत्र मुन्ना निवासी बिहारीगढ, जिला सहारनपुर, उत्तर प्रदेश के रहने वाले है।