वाल पेंटिंग से दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

0
2733

रूद्रपुर,  ऊधमसिंह नगर स्प्रिंग कार्निवल के अन्तर्गत छात्र-छात्राओं ने ’मेरा शहर,मेरा योगदान’ के अन्तर्गत वाल पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन जिला प्रशान की पहल पर कलक्ट्रेट व रेलवे स्टेशन की चाहर दिवारियों पर किया। वाल पेंटिंग के माध्यम से बच्चों ने समाज को पर्यावरण संरक्षण,बेटी बचाओ बेटी पढाओं,स्वच्छ भारत,स्वच्छता में लोगों का योगदान आदि का संदेश दिया।

पेन्टींग के माध्यम से लोगों को अपने कर्तव्यों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इस प्रतियोगिता में शहर के 17 विद्यालयों के प्रतिभागियों के साथ-साथ बीएड व बीबीए के छात्र-छात्राओं ने भाग लिय। वाॅल पेन्टींग प्रतियोगिता में 228 छात्र-छात्राओं द्वारा भाग लिया। वाॅल पेन्टींग प्रतियोगिता जिला बचत अधिकारी पल्लवी बिष्ट,एआरटीओ पूजा नयाल व अपर सीवीओ पूजा पाण्डे की देख-रेख में आयोजित की गई। ऊधम सिंह नगर स्प्रिंग कार्निवल के अन्तर्गत आज स्पोर्टस स्टेडियम रुद्रपुर में मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद के विभिन्न विद्यालयों के 40 छात्राओं द्वारा प्रतिभाग कर मेहंदी प्रतियोगिता में भाग लिया।

कार्निवल का मुख्य आकर्षण स्पोर्टस स्टेडियम में लगायी गयी पुष्प प्रदर्शनी भी रही। जिला प्रशासन व उद्यान विभाग के सौजन्य से यह प्रदर्शनी लगायी गयी। जिसमें कट फ्लावर सहित अनेक प्रकार के पुष्प प्रदर्शनी में रखे गये है। प्रदर्शनी में मुख्य रूप से जरवेरा,ग्लेडियोलाइ,गुलाब,लिलियम व डहेलिया आदि के पुष्प है। स्पोर्टस स्टेडियम रुद्रपुर में स्प्रिंग कार्निवाल में टैलेन्ट हन्ट के अन्तर्गत चौथे राउण्ड में चयनित छात्र-छात्राओं की नृत्यकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। स्पोर्टस स्टेडियम रुद्रपुर में स्प्रिंग कार्निवाल के अन्तर्गत विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा रंगोलियां बनाई गई।