इनामी बदमाश चढा पुलिस के हत्थे

0
680

उधमसिंह नगर। कोतवाली पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने थाना भोजपुर से पांच हजार के ईनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 315 बोर के तमंचे के एक जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश कर दिया।

दरअसल, कटोराताल चौकी इंचार्ज दिनेश बल्लभ रात के वक्त टीम के साथ गश्त पर थे। इस दौरान उन्हें मानपुर रोड स्थित स्टेडियम तिराहे के पास एक संदिग्ध युवक नजर आया। शक होने पर पुलिस ने उसे रोक लिया। तलाशी में आरोपी के पास से 315 बोर का तमंचा और एक कारतूस बरामद हुआ।

पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम सदाकत है जो मुरादाबाद के भोजपुर का रहने वाला है। एसएसआइ वीसी रमोला ने बताया कि सदाकत के विरुद्ध थाना भोजपुर में दर्जनों लूट के मुकदमे दर्ज हैं। साथ ही थाना भोजपुर से आरोपी को पांच हजार का इनामी बदमाश भी घोषित किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में भोजपुर पुलिस को सूचित किया जा रहा है कि पांच हजार के ईनामी सदाकत को गिरफ्तार कर लिया है।