विरोध के बावजूद वक्फ बोर्ड अध्यक्ष ने कलियर दरगाह पर की जियारत

0
557

नवनियुक्त वक्फ बोर्ड अध्यक्ष शादाब शम्स ने कलियर पहुंचकर दरगाह साबिर पाक में चादर पोशी की। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका फूल मालाओं से स्वागत किया। साथ ही उन्होंने अपने बयान को लेकर भी सफाई दी।

बुधवार को कलियर पहुंचे नवनियुक्त वक्फ बोर्ड अध्यक्ष शादाब शम्स ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ दरगाह साबिर पाक में चादर और फूल पेश कर प्रदेश व देश की खुशहाली के लिए दुआ मांगी। इस दौरान उनका ढोल नगाड़ों और फूल मालाओं से स्वागत किया गया। पत्रकारों से वार्ता के दौरान वक्फ बोर्ड अध्यक्ष शादाब शम्स ने कहा कि उनके बयान को गलत तरीके से पेश किया गया है। उन्होंने दरगाह साबिर पाक के बारे में टिप्पणी नहीं की। उन्होंने पूरी कलियर विधानसभा ओर आसपास के बारे में कहा था, न कि दरगाह के बारे में। उनकी दरगाह में गहरी आस्था है।

उन्होंने उन्होंने कहा कि कलियर व आसपास से बुराईयों को समाप्त करना है और इसके लिए वह राजनीति से ऊपर उठकर सभी दलों के लोगाें से सहयोग की अपील करते हैं। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष इंतजार हुसैन, जिलाध्यक्ष बहरोज आलम, अजहर प्रधान मंडल अध्यक्ष, हज कमेटी सदस्य अकरम साबरी व दरगाह दफ्तर के सुपरवाइजर राव सिकन्दर, राव शारिक, डॉक्टर शहजाद अली, साहिल, रईस अल्वी, गुलफाम शेख, अहसान अली, नईम सिद्दीकी सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

वहीं दूसरी ओर कलियर के संबंध में दिए गए बयान पर क्षेत्रीय लोगों ने वक्फ बोर्ड अध्यक्ष के विरोध की योजना बनाई थी, लेकिन इस सूचना पर प्रशासन हरकत में आया और अतिरिक्त फोर्स तैनात कर दी।