वेस्ट वारियर्स संस्था ने कचरा इक्कठा कर मनाया हरेला पर्व

0
631

देहरादून, जहा पुरे प्रदेश मे हरेला पर्व पर पौधा रोपण को हर्ष उल्हास के साथ मनाया जा रहा था ,वही दूसरी और एक संस्था वेस्ट वारियर्स पौधों की पौध की पैकिंग पॉलीथीन को इक्कठा कर रिस्पना नदी मे जाने से बचा रहा था।संस्था के कर्मचारी और उनके वालंटियर्स द्वारा बहुत मुस्तैदी से यह कार्य किया गया।

देहरादून के मोथरोवाला मे पौधा रोपण कार्यक्रम मे संस्था द्वारा न केवल पैकिंग पन्नी को नदी मे जाने से बचाया अपितु वह अर्जित अन्य कचरे जैसे खाने के खाली डब्बे ,पानी और चाय के गिलास को भी इक्कठा किया गया। केवल मोथरोवाला कार्येक्रम से 1000 काली पन्नी को एकत्रित किया गया और अब इस को साफ़ कर रीसाइक्लिंग के लिए भेजा जायेगा। 2018 में भी संस्था द्वारा हरेला पर्व पर इसी तरह का कार्य किया गया था।

संस्था के नवीन कुमार सडाना ने वहां मौजूद अधिकारियों से बात की और 2020 मे मनाए जाने वाले पर्व पर पन्नी वापसी मुहीम पर भी जोर देने की अपील की।

संस्था से अंकिता चमोला,असलम खान ,संदीप रावत आदि ने भाग लिया।