अब एक फोन कॉल पर आपके घर का कूड़ा उठायेंगे ये वेस्ट वॉरियर!!

0
914

(देहरादून) अब दून वासियों को अपने आसपास सफाई रखने के लिये केवल नगर निगम के सफाई कर्मचारियों के भरोसे नहीं रहना होगा। अगर आप अपने घर या नजदीक में कहीं पर सूखा कूड़ा उठवाना चाहते हैं तो इसके लिये सिर्फ एक फोन करने की देर है। वेस्ट वॉरियर सोसायटी और नगर निगम के सहयोग से प्लास्टिक और इलेक्ट्रॉनिक वेस्ट से होने वाले नुकसान के बारे में जागरूकता फैलाने के लिये एक खास मुहिम चला रही है। इस मुहिम के तहत 7895267144 पर संपर्क कर लोग अपने आसपास पड़ा कूड़ा उठवा सकते हैं लेकिन कूड़ा अधिक मात्रा में होना चाहिए।

2012 में वेस्ट वॉरियर ने अपनी शुरुआत की थी और आज 6 साल बाद वेस्ट वॉरियर तीन अलग-अलग लोकेशन में काम कर रहा है। 2008 में भारत घूमने आई जोडी अंडरहिल ने जब भारत को करीब से देखा तो उन्हें यहां सबसे ज्यादा दुख सड़क पर बिखरे कूड़े को देखकर हुआ और इसी के बाद 2012 से वेस्ट वॉरियर की शुरुआत हुई। इस समय वेस्ट वॉरियर देहरादून, जिम कॉर्बेट(रामनगर) और धर्मशाला में काम कर रहा है।

इस संस्थान और उसकी कोशिशों के बारे में बात करते हुए वेस्ट वॉरियर के मैनेजर नवीन कुमार सडाना ने बताया कि “हम लोगों को शुरुआत से कूड़े को लेकर जागरुक करते हैं।वेस्ट मैनेजमेंट के साथ-साथ हम लोगों को वेस्ट के बारे में एजुकेट भी करते हैं।लोगों को वेस्ट के बारे में जागरुक करके ही हम शहर से कूड़े का खात्मा कर सकते हैं।”

नवीन ने बताया कि वेस्ट वॉरियर चार विंग में काम करता है

  • डायरेक्ट एक्शनः इसमें हम देहरादून के कुछ ऐसे पार्क और जगह जहां ज्यादा कूड़ा होता है जैसे कि एस्ले हॉल,गांधी पार्क,डालनवाला आदि जगहों पर जाकर कूड़ा इकट्ठा करने के साथ ही,कूड़े को अलग-अलग करते हैं।सूखा कूड़ा एक जगह और गीला कूड़ा एक जगह।इस विंग में हम कूड़े को मैनेज करने के साथ सेग्रीगेट भी करते हैं।
  • शिक्षित करनाः इस विंग में हम लोगों को सेमिनार, कॉंफ्रेंस औऱ प्रेजेंटेशन के माध्यम से जागरुक करते हैं ताकि वह खुद कूड़े को मैनेज और सेग्रीगेट करें।
  • डोर-टू-डोर कैंपेनः इसमें हम लोगों के घर जाकर उन्हे कूड़े को लेकर जागरुक करते हैं और वेस्ट मैनेजमेंट के गुण सिखाते हैं।
  • कंसिस्टेंसीः इसमें हम अलग-अलग तरह के कल्चरल प्रोग्राम और मैराथन के माध्यम से लोगों के साथ जुड़ते हैं और वेस्ट मैनेजमेंट के बारे में बात करते हैं।

नवीन ने बताया कि इस समय देहरादून के अंदर 13 अर्पाटमेंट वेस्ट वॉरियर के साथ जुड़ चुकें है और वेस्ट मैनेजमेंट और सैग्रीगेशन की दिशा में काम कर रहे है। कुछ अर्पाटमेंट जैसे कि ग्रीन व्यू,वैली व्यू,गुरु रोड वेलफेयर सोसाइटी वेस्ट वॉरियर के साथ काम कर रहे हैं।  इस समय सेस्थान में करीब 95 एक्टिव मेम्बर हैं इसके अलावा लगभग 200 लोग अपनी इच्छा और समय के अनुसार हमारे साथ काम करते हैं।

गौरतलब है कि वेस्ट वॉरियर अब नगर निगम के साथ मिलकर काम कर रहा है। सूखे कूड़े के लिए नगर निगम ने वेस्ट वॉरियर को एक गाड़ी उपलब्ध कराई है जो सूखा कूड़ा यानि की रिसाइकिल होने वाले कूड़े को इकट्ठा करता है। इस गाड़ी को पूरी तरह से ड्राई वेस्ट के लिए इस्तेमाल किया जाता है। यह गाड़ी महीने में 1-2 बार ऐसी जगहों पर जाती है जहां से एक साथ अधिक मात्रा में कूड़ा इकट्ठा होता है। इतना ही नहीं लगभग 40 लोग ऐसे है जो महीने में 1-2 बार खुद अपने घरों का कूड़ा सैग्रीगेट करके वेस्ट वॉरियर के ऑफिस छोड़कर आते हैं।

इसके  अलावा वेस्ट वॉरियर लोगों को इलेक्ट्रॉनिक वेस्ट के बारे में भी जागरुक करता है। इलेक्ट्रॉनिक वेस्ट को गीले या सूखे कूड़े में मिलाना बहुत बड़ी गलती है। दरअसल इलेक्ट्रॉनिक वेस्ट में तरह-तरह के कैमिकल होते है जो एक समय के बाद नुकसानदेह होते हैं।ऐसे में अगर इस वेस्ट को हाथ से अलग करने में जलने का डर होता है।इसलिए हमेशा वेस्ट को सेग्रीगेट करके ही कूड़ेदान में डाले।

देहरादून और अन्य शहरों में पिछले कुछ सालों में जिस तरह अंधाधुंध निर्माण हुआ है उसके चलते शहरों में वेस्ट मैनेजमेंट अभी काफी पिछड़ा हुआ है। ऐसे में आने वाले समय में इस संस्थान की कोशिश छोटी लेकिन काफी कारगर साबित हो सकती है। तो अगर आपकी कॉलोनी या अर्पाटमेंट में भी अधिक मात्रा में कूड़ा निकलता है तो उसे वेस्ट वॉरियर को दें ताकि आपके क्षेत्र के साथ-साथ आपका शहर भी स्वच्छ हो सके।

अपने एरिया से ज्यादा मात्रा में कूड़ा उठवाने के लिए आप वेस्ट वॉरियर को फोन कर सकते हैंः

मोबाइल नंबरः 7895267144