स्वजल कर्मचारियों को राहत देने की कवायद तेज

0
639

देहरादून। स्वजल कर्मचारियों को राहत देने की कवायद शुरू हो गई है। स्वजल कर्मचारी संघ के समर्थन में आरएसएस के आनुसांगिक संगठन भारतीय मजदूर संघ के आने से शासन पर दबाव बढ़ा है। नये प्रोजेक्ट में पद सृजित व दूसरे विकल्पों पर भी विचार-विमर्श किया जा रहा है।

स्वजल कर्मचारी संघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश प्रभारी बृजेश बनकोटी के नेतृत्व में पेयजल मंत्री प्रकाश पंत को ज्ञापन सौंपा। कहा कि स्वजल कर्मचारियों की सेवाओं को समाप्त किए जाने की साजिश रची जा रही है। पहले भी कई कर्मचारियों की सेवाएं समाप्त की जा चुकी हैं। संघ संरक्षक वीरेंद्र भट्ट, महामंत्री अरविंद पयाल ने कहा कि स्वजल को ही पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अंतर्गत ग्रामीण स्वच्छता के लिए स्थायी कार्यदायी संस्था घोषित किया जाए। कर्मचारियों का नियमितीकरण किया जाए।
पेयजल मंत्री प्रकाश पंत ने कार्रवाई का आश्वासन देते हुए कहा कि अभी स्वजल का कोई स्थायी ढांचा नहीं है। ऐसे में तत्काल नियमितीकरण किया जाना संभव नहीं है। कोशिश की जा रही है कि सभी कर्मचारियों को विभागीय संविदा पर लिया जा सके। वहीं स्वजल कर्मचारियों को शहरी विकास में शामिल किए जाने की तैयारी है। शहरों को खुले में शौच से मुक्त किए जाने की दिशा में योजना चलाई जा रही है। इस प्रोजेक्ट में स्वजल कर्मचारियों के पुराने अनुभव का लाभ लिया जाएगा। इस मौके पर प्रतिनिधिमंडल में अरविंद पयाल, अनुभा रावत, हर्षमणी पंत, आलोक सेमवाल, उर्मिला पडियार, मंजू जोशी, एससी पांडे आदि मौजूद रहे।