उत्तराखंड : बारिश से नदियां उफान पर, अलर्ट जारी

0
615
कोसी
file

देहरादून। उत्तराखंड में पहाड़ों में लगातार बारिश ने एक बार फिर से परेशानी बढ़ा दी है। गंगा सहित प्रदेश की तमाम नदियां उफान पर हैं। भूस्खलन से सड़कें बार-बार अवरुद्ध हो रही हैं। हरिद्वार और ऋषिकेश में गंगा चेतावनी रेखा को छूने लगी है। लक्ष्मण झूला परमार्थ निकेतन ऋषिकेश का त्रिवेणी घाट पूरी तरह शनिवार की सुबह से ही जलमग्न हो गया है। ऋषिकेश में गंगा का जलस्तर सुबह आठ बजे तक 339.65 मी. मापी गई, जबकि खतरे का निशान 340.50 मीटर है।
प्रशासन ने गंगा किनारे रहने वाले सभी लोगों को सुरक्षित स्थान पर चले जाने की सलाह दी है। बारिश के चलते राजधानी देहरादून के राजपुर रोड पर शुक्रवार देर रात बारिश के कारण होटल ग्रेट वैल्यू के पीछे एक दीवार गिर गई। इससे किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई। कोतवाली डालनवाला पुलिस ने मौके पर जाकर जायजा लिया।
मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे मौसम के मिजाज में कोई परिवर्तन नहीं होगा। मौसम विभाग ने प्रदेश में कहीं-कहीं विशेषकर कुमाऊं तथा कुमाऊं क्षेत्र से लगे हुए गढ़वाल के जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया हैै। मौसम की चेतावनी के मद्देनजर शासन ने भी सभी जिलाधिकारियों को अलर्ट पर रखा है।