जल पुलिस ने दो कांवड़ियों को बचाया

0
701

ऋषिकेश। त्रिवेणी घाट पर उस समय हड़कंप मच गया जब दो कांवड़िये गंगा मे नहाते समय अचानक तेज धारा में बहने लगे जिस पर वहां पर मौजूद लोगों द्वारा शोर मचाया गया जिससे वहां मौजूद जल पुलिस द्वारा तुरंत बह रहे दोनों कांवरियों को अपनी जान की परवाह किए बिना बचाया लिया गया।
प्राप्त समाचार के अनुसार बुधवार की दोपहर मे अंशु कुमार पुत्र संजीव कुमार उम्र 13 वर्ष,अभिषेक,पुत्र जसपाल सिंह,उम्र 14 वर्ष निवासी सहारनपुर सिटी,जो कि गंगा मे नहा रहे थे कि अचानक गंगा की तेज धारा मे बहने लगे ।जिन्हें ब ता हुआ देखकर वहां मौजूद उसके अन्य साथियों ने शोर मचाना शुरू कर दिया ।जिनकी आवाज सुनकर त्रिवेणी घाट पर डूयूटी पर तैनात जल पुलिस की टीम बचन सिंह ,हरीश गुंसाई, कल्याण सिंह , शैलेंद्र चमोली, नंदन सिंह ने बह रहे दोनों युवकों को सुरक्षित बचा कर उनके भाई गौरव सिंह पुत्र सजीव कुमार के सुपुर्द किया गया । मौके पर मौजूद यात्रियों द्वारा जेल पुलिस के इस साहसिक कार्य की सराहना की गई।