पेयजल पाइप लाइन क्षतिग्रस्त, पानी की किल्लत

0
690

गोपेश्वर, बदरीनाथ हाई-वे पर चल रहे ऑल वेदर रोड के कटिंग के मलबे से नंदप्रयाग के समीपवर्ती गांव सोनला की पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त हो गई है। इससे ग्रामीणों को चार दिनों से पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है।

ग्रामीणों ने इसकी शिकायत ऑल वेदर रोड के कर्मियों से कर लाइन को ठीक करने की मांग की। ग्रामीण सुंदर सिंह राणा, सैन सिंह, हीरा सिंह, मंजू देवी, कलावती देवी, गौरा देवी, नंदी देवी आदि का कहना है कि ऑल वेदर रोड के कटिंग का मलवा सोनला गांव के ऊपरी भाग में गिर रहा है, इससे उनकी पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त हो गई है। लाइन के खराब होने से पिछले चार दिनों से उनके गांव में पानी नहीं आ रहा है। वे ऑल वेदर रोड का विरोध नहीं कर रहे बल्कि निर्माण कार्य से हो रही क्षति को ठीक करवाने की मांग कर रहे है लेकिन चार दिनों से लगातार चक्कर काटने के बाद भी अभी तक पेयजल लाइन को ठीक नहीं किया गया।

जल संस्थान के अधिशासी अभियंता प्रवीण कुमार सैनी का कहना है कि अभी तक हमें इसकी जानकारी नहीं थी कि ऑल वेदर रोड के कारण पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त हुई है। जानकारी मिल गई है इसे ठीक करवा दिया जाएगा।