बिनानी सीमेंट्स के अधिग्रहण का रास्ता साफ, अल्ट्राटेक का प्रस्ताव मंजूर

0
650

(मुंबई) राष्ट्रीय कंपनी कानून अपीलीय न्यायाधिकरण (एनसीएलएटी) ने बिनानी सीमेंट के अधिग्रहण के लिए अल्ट्राटेक की संशोधित निविदा प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान कर दी है। बिनानी सीमेंट ने भी एनसीएलटी के समक्ष कंपनी के दिवालिया घोषित होने की जानकारी देने के साथ ही अपनी चल-अचल संपत्तियों को अल्ट्राटेक को बेचने का आवेदन पेश किया गया। हालांकि बाजार के कारोबारी सूत्रों के अनुसार, अल्ट्राटेक के लिए यह पहल नकारात्मक कदम के रूप में सामने आ सकता है। बिनानी सीमेंट के अधिग्रहण करने के लिए अल्ट्राटेक को पिछली बोली प्रस्ताव की तुलना में अधिक भुगतान करना पड़ रहा है।

नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (एनसीएलटी) की ओर से बिनानी सीमेंट लिमिटेड के अधिग्रहण प्रस्ताव पर फैसला करने के लिए 9 अप्रैल 2018 तक का समय दिया गया था। पीठ ने बिनानी सीमेंट्स के उधारदाताओं को भुगतान करने का भी निर्देश दिया था। इस अधिग्रहण प्रस्ताव के तहत अल्ट्राटेक कंपनी को 7,266 करोड़ रुपए का भुगतान करना होगा। बिनानी इंडस्ट्रीज को अधिग्रहण रकम का भुगतान करने के बाद बिनानी सीमेंट में 98.47 फीसदी हिस्सेदारी हो जाएगी।

बता दें कि राष्ट्रीय कंपनी कानून अपीलीय न्यायाधिकरण (एनसीएलएटी) ने कर्ज में फंसी कंपनी बिनानी सीमेंट के लिए आदित्य बिड़ला समूह की अल्ट्राटेक सीमेंट की ओर से संशोधित प्रस्ताव पर सुनवाई करते हुए बुधवार को मंजूरी दे दी है। एनसीएलएटी के चेयरमैन न्यायाधीश एस. जे. मुखोपाध्याय की अध्यक्षता वाली दो सदस्यीय पीठ ने अल्ट्राटेक की संशोधित बोली को मंजूरी दी है। इससे पहले उच्चतम न्यायालय ने दो जुलाई को बिनानी सीमेंट के दिवालिय़ा मामले से जुड़े सभी याचिकाओं को राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण की कोलकाता पीठ से एनसीएलएटी को हस्तांतरित कर दिया था।

बिनानी सीमेंट्स की बोर्ड मीटिंग के दौरान कंपनी प्रबंधक अपने लेनदारों से लिए गए 7200 करोड़ रुपए के कर्ज का भुगतान करने की पेशकश कर सकता है। अल्ट्राटेक के संशोधित प्रस्ताव के मंजूर किए जाने के बाद अदालती मामलों को निपटारे का मार्ग प्रशस्त हो जाएगा। बता दें कि राजपुताना प्रॉपर्टीज ने अल्ट्राटेक सीमेंट के संशोधित प्रस्ताव को स्वीकार किए जाने पर आक्षेप लेते हुए बिनानी सीमेंट के खिलाफ उच्चतम न्यायालय में अपील की थी।

बिनानी सीमेंट को खरीदने के लिए राजपुताना प्रॉपर्टीज ने भी 6,930 करोड़ रुपए का प्रस्ताव भेजा था, जबकि अल्ट्राटेक सीमेंट की ओर से 7,200 करोड़ रुपए का प्रस्ताव दिया गया था। बिनानी सीमेंट के कर्जदाताओं की समिति ने दोनों कंपनियों से संशोधित प्रस्ताव पेश करने को कहा था। इसके तहत अल्ट्राटेक सीमेंट ने 7,840 करोड़ रुपए का संशोधित प्रस्ताव दिया था, जिसे एनसीएलएटी ने मंजूर कर लिया है।