नई तस्वीर में कमजोर लग रहे हैं ऋषि कपूर

0
912

मुंबई, अमेरिका से आई एक तस्वीर ने ऋषि कपूर के फैंस को मायूस कर दिया है। ऋषि कपूर की पत्नी नीतू सिंह कपूर ने सोशल मीडिया पर एक नई तस्वीर शेयर की है, जिसमें वे, रणबीर और ऋषि कपूर एक साथ खड़े नजर आ रहे हैं।

इस फोटो में ऋषि कपूर बहुत दुबले नजर आ रहे हैं। इस फोटो को देखकर कहा जा सकता है कि जब से ऋषि कपूर इलाज के लिए अमेरिका गए हैं, ये उनकी सबसे कमजोर तस्वीर है। इस तस्वीर में ऋषि कपूर के दाईं आख के नीचे का काफी हिस्सा काला नजर आ रहा है और पूरे चेहरे पर मुस्कान के साथ एक कमजोरी का एहसास होता है। इससे पहले नीतू ने अपने पति की अमेरिका से तमाम तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें ऋषि कपूर हंसते हुए खिलखिलाते हुए नजर आ रहे थे।

पिछले साल सितंबर से ऋषि कपूर का अमेरिका में इलाज चल रहा है, हालांकि अधिकारिक तौर पर ये नहीं बताया गया है कि ऋषि कपूर किस बीमारी का इलाज करा रहे हैं। चर्चा है कि वहां उनका कैंसर का इलाज हो रहा है। बीच में ऋषि कपूर के भारत लौटने को लेकर भी चर्चाएं हो रही थीं, जो गलत साबित हुईं। इन चर्चाओं में कहा गया था कि अपने बेटे रणबीर और आलिया भट्ट की शादी में शामिल होने के लिए ऋषि कपूर मुंबई लौट रहे हैं, लेकिन कपूर परिवार ने इस चर्चा को खारिज करते हुए कहा कि फिलहाल रणबीर-आलिया की शादी की कोई योजना नहीं है।

रणबीर के दोस्त इस बात की भी पुष्टि करते हैं कि अपने पिता के पूरी तरह से स्वस्थ होने तक रणबीर शादी नहीं करेंगे। ऋषि कपूर से अमेरिका के अस्पताल में बालीवुड के कई सितारों ने मुलाकात की हैं, जिनमें अनुपम खेर, प्रियंका चोपड़ा और आमिर खान प्रमुख हैं।