उत्तराखंडः आने वाले 24 घंटे में हो सकती है बारिश और बर्फबारी

0
696

देहरादून। प्रदेश के पर्वतीय इलाकों में एक बार फिर से बारिश और बर्फबारी का दौर शुरू हो सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 24 घंटों में उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ में विशेषकर ऊंचाई वाले क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है। राज्य के अन्य जिलों में मौसम शुष्क बना रहेगा।

शनिवार को उत्तराखंड के चारधाम में दिन के समय धूप खिली रही लेकिन, सुबह और शाम कड़ाके की ठंड से जनजीवन प्रभावित रहा। ऊंची चोटियों में अभी भी बर्फ होने से निचले इलाकों में शीतलहर से रात के समय पारा काफी गिर रहा है।

देहरादून की बात करें तो रविवार को दून एवं आसपास के क्षेत्रों में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमश 23 व सात डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। शनिवार को दून का अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान 24.9 व 6.9 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।