अगले 24 घंटों में भारी बारिश का अलर्ट

0
662
उत्तराखंड
File Photo

देहरादून। मौसम विभाग ने सूबे में अलगे 24 घंटों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने प्रदेश के आठ जिलों में बारिश की संभावना व्यक्त की है। मौसम विज्ञान केन्द्र देहरादून के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार प्रदेश में खासकर, नैनीताल, चंपावत, उधमसिंह नगर, चमोली, रुद्रप्रयाग, हरिद्वार, पौड़ी तथा देहरादून जनपदों में भारी वर्षा की संभावना है। विभाग ने सलाह दी है कि विशेषकर उत्तराखंड के मैदानी क्षेत्रों के निचले इलाकों में बहुत सतर्क रहने की आवश्यकता है। फिलहाल राजधानी देहरादून में सोमवार सुबह से मौसम साफ है।
प्रदेश में बारिश व भुस्खलन का सिलसिला रुक-रुककर जारी है। जिसके चलते प्रदेश की तमाम सड़के अवरुद्ध है। भारी बारिश के चलते चमोली जिले में ऋषिकेश बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 58 लामबगड़ हनुमान चट्टी बकुली के पास अवरुद्ध है। जिन्हें खोले जाने का प्रयास किया जा रहा है। इसके अलावा जिले में 27 ग्रामीण मोटर मार्ग अवरुद्ध है।
राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के अनुसार देहरादून जनपद में 16 मोटर मार्ग अवरुद्ध हैं।
टिहरी जिले में दो ग्रामीण मोटर मार्ग तथा एक राज्य मार्ग अवरुद्ध है। पौड़ी जिले में 23 ग्रामीण मार्ग अवरुद्ध है। हरिद्वार जिले में छह मोटर मार्ग बंद है। गंगा नदी का जलस्तर 292.90 मीटर मापी गई है। जबकि खतरे का स्तर 294 मीटर है।
पिथौरागढ़ जिले में पांच सड़कें अवरुद्ध है। उधमसिंह नगर जिले में स्थिति सामान्य है।
अल्मोड़ा जिले में चार ग्रामीण मोटर मार्ग अवरुद्ध है। नैनीताल में एक ग्रामीण मोटर मार्ग और बागेश्वर जिले में आठ ग्रामीण मोटर मार्ग अवरुद्ध है। चंपावत जिले में टनकपुर चंपावत (एनएच 09) धौन के पास मलवा आने से अवरुद्ध है। इसके अतरिक्त जनपद में 11 मोटर मार्ग भी अवरुद्ध है। वहीं मौसम विभाग ने अलग 24 घंटों में प्रदेश के कुछ जिलों में भारी बारिश की संभावना व्य​क्ता की है। साथ हीं मैदानी क्षेत्रों के निचले इलाकों में बहुत सतर्क रहने की सलाह दी है।