देहरादून। उत्तराखण्ड में मौसम एक बार फिर से 13 फरवरी से करवट लेगा। राज्य के पर्वतीय इलाकों विशेषकर उंचाई वाले स्थानों में बारिश के साथ बर्फबारी के इस सप्ताह आसार बन रहे है। इस दौरान मैदानी और पर्वतीय क्षेत्र के कुछ स्थानों पर ओलावृष्ठि और झक्कड़ की संभावना को देखते हुए मौसम विभाग की ओर से चेतावनी जारी की गई है।
मंगलवार को देहरादून सहित आसपास के क्षेत्र में सुबह से लेकर दोपहर धूप निकली जिससे लोगों को ठंड से राहत मिली। हालांकि बादलों का लुकाछिपी जारी रहा और आकाश में आंशिक रुप से बादल छाये रहे। वहीं मौसम शुष्क बना रहा। देहरादून का तामपान 20 डिग्री सेल्सियस फारेनहाइट और नमी 58 तथा हवा 06 किलोमीटर की गति से चल रही है। मौसम विभाग की ओर जारी बुलेटिन में कहा गया है कि 13 फरवरी से प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में मौसम में परिवर्तन देखने को मिल सकता है। खासतौर पर अधिक उंचाई वाले पर्वतीय स्थानों में बारिश के साथ हल्की से हल्की बर्फबारी के आसार बन रहे है।
वहीं, 14 फरवरी को राज्य के देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, टिहरी, नैनीताल और उधमसिंह नगर में ओलावृष्ठि और झक्कड़ की संभावना को देखते हुए चेतावनी जारी की गई है। जबकि 14 और 15 फरवरी को पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की से मध्य बारिश और बर्फ पड़ सकती है। वहीं 3500 से अधिक उंचाई वाले क्षेत्र में बर्फबारी की संभावना है। मौसम विभाग की कहना है कि 16 फरवरी को मौसम साफ रहेगा, जबकि आसमान में आशिंक रुप से बादल छाए रहेंगे। मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह का कहना है कि उत्तराखण्ड के कई स्थानों पर बारिश के साथ उंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो सकती है। वहीं 14 फरवरी को भी हल्की बारिश होगी जबकि राज्य में भारी बारिश की संभावना नही है।