बारिश ने गर्मी से दी राहत, सात जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

0
449
देहरादून, राजधानी देहरादून में शाम साढ़े छह बजे के बाद हुई बारिश ने गर्मी से राहत दी है। सुबह से उमस भरी गर्मी लोगों को बेचैन की थी। वहीं मौसम विभाग ने प्रदेश में से सात जुलाई तक भारी बारिश की संभावना जताई है।
मौसम विभाग विज्ञान केन्द्र के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया की, “उत्तराखण्ड में सात जुलाई तक कहीं-कहीं विशेषकर देहरादून, हरिद्वार, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चम्पावत तथा उधमसिंहनगर जनपदों में भारी वर्षा की सम्भावना है।”
मौसम विभाग द्वारा जारी पुर्वानुमान को मद्देनजा देहरादून अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व बीर सिंह बुदियाल ने जनपद में समस्त विभागाध्यक्ष को अपने अधीनस्थ अधिकारियों को संवेदनशील क्षेत्रों में सावधानी बरतने के लिए निर्देशित किया है। उन्होंने जनपद स्तरीय सम्बन्धित अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिये हैं।