मौसम विभाग की चेतावनी जारी, प्रशासन अलर्ट

0
903
पौड़ी, पौड़ी गढ़वाल स्थित भारत मौसम विज्ञान विभाग तथा मौसम केंद्र देहरादून ने अगले 24 घंटों में उत्तराखंड में कहीं-कहीं ओलावृष्टि, तीव्र बौछार व बिजली गिरने का पूर्वानुमान जारी किया है।
मौसम विभाग की चेतावनी के मद्देनजर जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने जिला प्रशासन को अलर्ट रहने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने किसी भी प्रकार की दैवीय आपदा से संबंधित घटना की जानकारी प्राप्त होने पर तत्काल दैवीय आपदा परिचालन केंद्र को  अवगत कराने को कहा है।
जनपद व तहसील स्तर पर आईआरएस प्रणाली के नामित सभी अधिकारी एवं विभागीय नोडल अधिकारी मुस्तैद रहेंगे। लोनिवि, एनएच, पीएमजीएसवाई तथा एडीबी आदि को किसी भी मोटर मार्गों के बाधित होने की स्थिति में  तत्काल यातायात के लिए उसे  सुचारू करेंगे। सभी राजस्व उपनिरीक्षक, ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में तैनात रहेंगे। इसके अलावा सभी थाने व चौकियां आपदा संबंधी उपकरणों एवं वायरलैस सेटों के साथ हाई अलर्ट एवं क्रियाशील रहेंगे।
 जिलाधिकारी ने इस दौरान किसी भी अधिकारी का मोबाइल स्वीच ऑफ न करने की सख्त हिदायत दी है। उन्होंने  शिक्षा विभाग को विद्यालयों में अतिरिक्त सुरक्षा बरतने के निर्देश दिये हैं।