उत्तराखंड में खराब होगा मौसम, भारी बारिश की चेतावनी

0
888
उत्तराखंड
FILE

प्रदेश में शुक्रवार को मौसम भले ही सामान्य रहेगा, लेकिन शनिवार से यह और तल्ख हो सकता है। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक एक से तीन सितंबर के बीच प्रदेश के विशेषकर देहरादून, पौड़ी, रुद्रप्रयाग, चमोली, नैनीताल, चंपावत एवं उधम सिंह नगर में भारी बारिश की आशंका है।

मौसम की चेतावनी के मद्देनजर शासन ने समस्त जिलाधिकारी को सतर्क कर दिया है। एसडीआरएफ एवं एनडीआरएफ को अलर्ट पर रखा गया हे। अगले चौबीस घंटे में दून एवं मसूरी में एक-दो दौर तेज बारिश के हो सकते हैं। जबकि कुमाऊं में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है।

गुरुवार को सुबह करीब साढ़े छह बजे से एक घंटे तक शहर के कई इलाकों में तेज बारिश हुई। हालांकि घंटे भर बाद बारिश थमने से शहर में जलभराव की स्थित नहीं बनी। इसके बाद दिनभर आसमान में बादल छाये रहे और कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश भी हुई।

खतरे के निशान से 10 सेमी नीचे बह रही गंगा

श्रीनगर बैराज से अतिरिक्त पानी छोड़े जाने से जिले में गंगा का जलस्तर खतरे के निशान के करीब पहुंच गया है। रात 11 बजे गंगा खतरे के निशान से सिर्फ 10 सेमी नीचे बह रही थी। गौरतलब है कि खतरे का निशान 294 मीटर पर है। सीजन में यह पहला मौका है जब गंगा का जलस्तर 293.90 मीटर पर पहुंचा है।