22 मार्च से बदलेगा मौसम, मैदानी और पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश होने की संभावना

0
792
weather alert in state
Weather

देहरादून। राजधानी देहरादून सहित राज्य भर में धूप-छांव का मौसम बना हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार मौसम में दो-तीन दिन गर्मी देखने को मिलेगी, जबकि 21 मार्च से 23 मार्च तक मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। साथ ही मैदानी क्षेत्रों और पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश होने की संभावना है।

राजधानी देहरादून सहित आसपस के क्षेत्रों में शुक्रवार को सुबह निकली धूप दोपहर तक बरकरार है, जबकि गुरुवार को आसमान में बादल और हवा चलने से हल्की ठंड का आभास हुआ था। मौसम विभाग ने बताया है कि राज्य के गढ़वाल और कुमाउं दोनों मंडलों में मौसम इस सप्ताह यानी अगले पांच दिनों तक इसी तरह बना रहेगा। शुक्रवार को नमी 34 और वृष्ठि 29 थी, जबकि हवा 14 किलोमिटर प्रतिघंटा की गति से चल रही है। साथ ही तापमान 19 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया है कि इस सप्ताह धूप निकलेगी, जबकि 20 मार्च को अधिक धूप देखने को मिलेगी। वहीं 21 मार्च को असामान में बादल और 22 मार्च को राज्य में बौछार व 23 मार्च को हल्की बारिश होने के आसार है, जिससे उच्च हिमालयी क्षेत्रों में ठंड बढ़ सकती है। मैदानी इलाकों में मौसम समान्य बने रहने की उम्मीद है।