नये साल पर फिर से सफेद चादर से ढक सकता है उत्तराखंड

0
695

प्रदेश में नए साल का स्वागत बारिश और बर्फबारी के साथ होगा। मौसम केंद्र निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि प्रदेश में कोल्ड डे कंडीशन बनी हुई है। कई पहाड़ी जिले शीतलहर की चपेट में हैं। मैदानी क्षेत्रों में भी कोल्ड डे कंडीशन बनी हुई है। उन्होंने बताया कि अगले कुछ दिनों के दौरान मैदानी क्षेत्रों में कोहरा और पहाड़ी इलाकों में पाला बढ़ने के आसार हैं। अधिक ऊंचाई वाले कई पहाड़ी इलाकों में तापमान शून्य से नीचे है।

31 दिसंबर से बारिश शुरू होने का अनुमान है, नए साल के पहले दो दिन प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में बारिश और बर्फबारी होने के आसार हैं। दो हजार मीटर से अधिक ऊंचाई वाले सभी क्षेत्रों में आधा से डेढ़ फीट तक बर्फ जमी रह सकती है। भीषण ठंड में अगले कुछ दिनों में और इजाफा हो सकता है। मौसम केंद्र की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार एक और दो जनवरी को पूरे प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है, इसकी शुरूआत 31 दिसंबर से ही हो जाएगी।

वहीं, 2000 से 2500 में आधा से डेढ़ फीट और 2500 से 3000 फीट में दो फीट तक बर्फ गिर सकती है। विशेषकर चमोली और पिथौरागढ़ में बर्फबारी के आसार ज्यादा हैं। निचले और मैदानी क्षेत्रों में भी अच्छी बारिश होगी। राजधानी दून और आसपास के इलाकों में बृहस्पतिवार को दिन के तापमान में साढ़े पांच डिग्री की कमी आई। इसके कारण दिन में धूप काफी फीकी रही। एकाएक कमी आने से दून में अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री कम हो गया।

कुल मिलाकर नये साल पर जहां उत्तराखंड सैलानियों के लिए और भी मुफीद हो सकता है।मौसम को देखते हुए यहाँ का व्यापारी भी काफी खुश हो रहा है साथ ही किसान भी अच्छी खेती के लिए आशावान है पर यह बारिश औऱ बर्फबारी आम लोगो की मुश्किलें भी बढ़ा रही है जहां एक ओर बर्फबारी से पहाड़ो में रास्ते अवरुद्ध हो रहे हैं तो मैदानों में कड़ाके की ठंड के साथ कोहरा और धुन्ध लोगो की परेशानी बढ़ा रही है साफ है कि आने वाले दिनों में ठंड लोगो को और ठिठुरने पर मजबूर करेगी।