उत्तराखंड में मौसम बिगड़ा, बारिश और ओलावृष्टि से ठंड लौटी

0
728

ऊंचाई वाले पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी

देहरादून,  उत्तराखंड में फिर मौसम का मिजाज बिगड़ गया। देहरादून और आसपास के मैदानी इलाकों में सुबह चमकदार धूप निकली लेकिन दोपहर बाद गरज और चमक के साथ बारिश  शुरू हुई। कई इलाकों में ओलावृष्टि भी हुई है। बदरीनाथ धाम सहित चमोली जिले के ऊंचाई वाले पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी होने के कारण तापमान में गिर गया। इससे मैदानी इलाकों में भी ठंड बढ़ गई है।

देहरादून में तेज हवा के झोंकों के साथ आई बारिश और ओलावृष्टि से तापमान गिर गया और ठंड बढ़ गई है। ऋषिकेश में बारिश और ओलावृष्टि होने के बाद आसमान में बादल छाए हुए हैं। नैनीताल में भी बारिश व हल्की ओलावृष्टि हुई है। इस बीच देहरादून में न्यूनतम तापमान 8.6, मुक्तेश्वर में 11.4, नई टिहरी में 4.6 और पिथौरागढ़ में 4.9 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। मुक्तेश्वर में 3.8 और पिथौरागढ़ में 4.9 मिलीमीटर बारिश  रिकार्ड की गई।

उत्तरकाशी जिले समेत यमुचनाघाटी में रिमझिम बारिश और ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी हो रही है। कुछ स्थानों पर  ओलावृष्टि भी हुई, जिससे जिले में तापमान में काफी गिरावट आई है। जिले में 2500 मीटर तथा उससे ऊंचाई वाले इलाकों में तेज बर्फबारी हो रही है।

बदरीनाथ धाम के साथ ही हेमकुंड साहिब, फूलों की घाटी, रुद्रनाथ, लाल माटी, मंडल घाटी, नीती और माणा घाटियों में दोपहर बाद बर्फबारी हुई। इससे निचले क्षेत्रों में ठंड बढ़ गई है। गोपेश्वर, जोशीमठ, पोखरी, घाट, गैरसैंण, देवाल, थराली क्षेत्रों में बर्फीली हवाएं चलने से लोग घरों में दुबके हुए हैं। श्रीनगर  में भी मौसम खराब है। बादल गरज रहे हैं। बिजली कड़क रही। सरस मेलास्थल बारिश के पानी से जलमग्न हो गया है। इससे स्टॉल मालिकों और आगतुंकों को माथे पर चिंता की लकीरें साफ देखी गईं।

केदारनाथ, मद्महेश्वर व तुंगनाथ समेत अन्य ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हो रही है। सुबह से मौसम बिगड़ा हुआ है। रुद्रप्रयाग में शाम को तेज बारिश हुई है।