उत्तराखंड : मौसम ने बदली करवट, ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी

    0
    548
    औली

    एक बार फिर उत्तराखंड में मौसम ने करवट ली है। मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार प्रदेश को अभी बारिश और बर्फबारी से मुक्ति नहीं मिलने वाली है। कुछ जिलों में हल्की बारिश और बारिश हुई है।

    मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि उत्तराखंड राज्य के जनपदों के अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम अथवा गरज के साथ बारिश हो सकती है। जबकि तीन हजार मीटर तथा उससे अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होने की संभावना है। हालांकि कई क्षेत्रों में हल्की बारिश और बर्फबारी हुई है।

    मौसम विभाग के निदेशक ने चेतावनी देते हुए बताया कि उत्तराखंड राज्य में कहीं-कहीं गर्जन के साथ ओलावृष्टि होने अथवा आकाशीय बिजली चमकने की संभावना है। पूर्वानुमान की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि आमतौर पर आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। कुछ क्षेत्रों में हल्की वर्षा या गरज के साथ वर्षा होने की संभावना है जबकि अतिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा।

    निदेशक मौसम विभाग के अनुसार देहरादून का सामान्य तापमान 10.1 डिग्री, पंतनगर का 12.5, मुक्तेश्वर का 2.2 तथा नई टिहरी को 3.6 डिग्री तापमान रहेगा। इस अवधि में देहरादून में 0.2 एमएम वर्षा मापी गई है।