मौसम विभाग का अनुमान निकला सही,राज्य में बारिश का दौर शुरु

0
832
बर्फबारी

उत्तराखंड में मौसम ने फिर से करवट बदल ली। कुमाऊं में जहां धूप खिली है, वहीं गढ़वाल के अधिकांश जिलों में घने बादल छाए हैं। देहरादून, रुड़की, हरिद्वार में बारिश का दौर शुरू हो चुका है।

बारिश और ओलावृष्टि के चलते पहाड़ी क्षेत्रों से लेकर दून के तापमान में गिरावट आ गई। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में दून समेत कुछ पहाड़ी जिलों में ओलावृष्टि होने की चेतावनी जारी की है।

सुबह से ही देहरादून, ऋषिकेश, हरिद्वार सहित विभिन्न स्थानों पर बादलों की गड़गड़ाहट के साथ हल्की बूंदाबांदी का दौर शुरू हो गया। गढ़वाल में पौड़ी, चमोली, टिहरी, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी में बादल छाए हैं। वहीं, कुमाऊं में नैनीताल, बागेश्वर, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ आदि स्थानों पर धूप खिली है।

राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के अनुसार देहरादून, उत्तरकाशी, टिहरी, नैनीताल एवं पिथौरागढ़ जनपदों में ओलावृष्टि होने की संभावना है। अनेक स्थानों में आंशिक रूप से आमतौर पर बादल छाये रहेंगे और गर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं।

दून का अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान 28 व 15 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। मंगलवार की बात करें तो दून में दिनभर तेज खूप खिली रही, जिससे अधिकतम मापमान सामान्य से छह डिग्री अधिक 33.2 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 14 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। मौसम के करवट लेने के बाद फिर से तापमान में गिरावट शुरू हो गई।