मौसम के बदलाव से संक्रामक बीमारियों का बढ़ा खतरा

0
1112
मेडिकल
FILE

ऋषिकेश, मौसम के मिजाज में हो रहे बदलाव संग तालमेल बिठाने में लापरवाही स्वास्थ्य के लिए भारी पड़ सकती है। रात में ठंड का प्रभाव तो दिन में तेज धूप के चलते बढ़ रहे तापमान के चलते इन दिनों सर्दी-जुखाम, वायरल फीवर सहित अन्य संक्रामक बीमारियों से लोग ग्रस्त हो रहे हैं। ऐसे मौसम में सावधानी बरतना ही शरीर को स्वस्थय रखने का बेहतर उपाय है।

गर्मी के मौसम की दस्तक हो चुकी है। दिन में तेज धूप होने लगी है लेकिन रात में अभी भी हल्की ठंड का असर है। उधर मौसम में बदलाव होने के साथ ही मच्छरों का आतंक भी बढ़ गया है। ऐसे में लोग मच्छरों से बचाव के लिए पंखे आदि चलाने लगे हैं। यही कारण है कि तापमान के उतार-चढ़ाव के बीच तालमेल बिठाना मुश्किल हो रहा है। ऐसे में मामूली लापरवाही भी स्वास्थ्य के लिए हानिकारक साबित हो रही है। राजकीय अस्पताल से लेकर निजी अस्पतालों में इन दिनों मौसमी संक्रामक बीमारियों से ग्रसित रोगियों की भरमार हो गई है। वायरल फीवर, सर्दी, खांसी के रोगियों की संख्या में अचानक वृद्धि हो गई है।

निर्मल आश्रम के प्रशासक विक्रमजीत सिंह ने बताया कि, “मौसम के बदलने के दौर में बेहद सावधानी की जरूरत होती है। रात में सोते समय अभी पंखे का प्रयोग कम ही करें। साथ ही दिन में तेज धूप से आने के तुरंत बाद ठंडे पानी व अन्य पेय पदार्थ के सेवन से बचना चाहिए। गुनगुना पानी का सेवन करना लाभकारी है।”