उत्तराखंड में 3 मार्च से फिर बदलेगा मौसम

0
683
यूनिफॉर्म
उत्तराखंड में मौसम के 3 मार्च से बदलने की संभावना है। बीते रोज हल्की बारिश और बर्फबारी के बाद इस समय  मौसम शुष्क है। चटख धूप से दिन के तापमान में उछाल से गर्मी का प्रभाव दिखने लगा है।
सोमवार को देहरादून सहित सहित प्रदेशभर में धूप ​खिली। आसमान साफ रहा। सोमवार को दून शहर का अधिकतम तापमान 28.9 डिग्री सेल्सियस है। पिछले चार दिनों की तुलना में गर्मी में मामूली कमी आई है। दिन में धूप के बाद शाम ढलते ही पर्वतीय इलाकों में ठंड का असर है। ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में दिन में चटक धूप खिल रही है। मगर शाम को  वादी का मौसम सर्द हो जाता है। भराड़ीसैंण में मौसम खुशनुमा है। बजट सत्र के लिए भराड़ीसैंण पहुंचे ज्यादातर मंत्री, विधायक और अधिकारी हाफ स्वेटर, जैकेट में दिखे।
मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिकि प्रदेश के मैदानी इलाकों में अगले दो दिनों में तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है। 3 और 4 मार्च से पर्वतीय जिलों उत्तरकाशी,चमोली,पिथौरागढ़ सहित उच्च क्षेत्रों में हल्की बारिश व बर्फबारी के आसार हैं। इससे मैदानी स्थानों पर ठंड बढ़ सकती है।