मौसम ने बदली करवटः वर्षा के साथ बर्फवारी

0
554

गोपेश्वर। चमोली जिले में गुरुवार को एक बार फिर मौसम ने करवट बदल ली। जिले के निचले इलकों में जहां सुबह से रुकरुक कर बारिश हो रही है। वहीं ऊंचाई वाले इलकों में एक बार फिर से बर्फवारी हो रही है। जिससे जिले में कडाके की ठंड पड़ने लगी है।
चमोली जिले में सुबह से ही बूंदाबांदी शुरू हो गई थी। दोपहर तक जमकर वर्षा और बर्फवारी शुरू हो गई थी। इससे बदरीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब, औली, रुद्रनाथ सहित ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फवारी शुरू हो गई, जबकि निचले इलाकों में बारिश शुरू हो गई। बारिश और बर्फवारी से जिले के दर्जनों बर्फ से ढके गांवों में ग्रामीणों की दिक्कते बढ गई हैं। यहां ग्रामीण दो दिनों की राहत के बाद फिर अपने घरों में कैद हो गए है। ईराणी गांव निवासी मोहन सिंह और हीरा सिंह का कहना है कि इस वर्ष बीते 14 वर्षों को रिकार्ड टूटा है। ऐसे में लोगों को इतनी बर्फवारी की उम्मीद नहीं थी। जिससे ग्रामीणों ने इतने दिनों तक की व्यवस्थाएं नहीं की गई थी। जिससे गांवों में दिक्कतें बढ गई हैं।