उत्तराखंड में हो सकती है भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

0
308
बारिश

उत्तराखंड में बारिश का क्रम लगातार जारी है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार गुरुवार को भी कुमाऊं क्षेत्र के जनपदों और इससे लगे गढ़वाल क्षेत्र के जनपदों के अधिकांश स्थानों और शेष जनपदों में हल्की से मध्यम बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं।

विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने चेतावनी देते हुए बताया कि कुमाऊं और गढ़वाल के जनपदों में कहीं कहीं भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। देहरादून, टिहरी, उत्तरकाशी और रुद्रप्रयाग जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।

राजधानी देहरादून में आमतौर पर बादल छाए रहेंगे। यहां पर मध्यम से भारी अथवा गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना व्यक्त की गई है। बीते 24 घंटों में सर्वाधिक बारिश मुक्तेश्वर में 31.6 एमएम आंकी गई जबकि नई टिहरी में 22.2, देहरादून में 6.4 और पंतनगर में 2.2 एमएम बारिश आज सुबह साढ़े आठ बजे तक हुई है। मौसम विभाग ने पर्यटकों को फिलहाल पहाड़ का रुख नही करने की सलाह दी है।

नैनीताल में रेड अलर्ट के बाद छुट्टी घोषित

मौसम विभाग द्वारा नैनीताल जनपद में शुक्रवार 16 सितंबर के लिए रेड अलर्ट घोषित कर दिया है। इसके बाद नैनीताल जनपद के डीएम धीराज गर्ब्याल ने जनपद में शुक्रवार 16 सितंबर को कक्षा 1 से 12 तक के सभी शासकीय विद्यालय एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में एक दिन का अवकाश घोषित कर दिया है। अलबत्ता प्रधानाचार्यों तथा शैक्षणिक, मिनिस्टीरियल एवं अन्य कर्मचारियों को निर्धारित समय पर अपने विद्यालयों व कार्यालयों में उपस्थित रहने को कहा गया है।