उत्तराखंड में फिर बिगड़ेगा मौसम का मिजाज

    0
    376
    बर्फबारी

    मौसम विभाग ने उत्तराखंड के लोगों को आगाह किया है कि वह मौसम की दृष्टि से सावधानी बरतें। मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह का मानना है कि प्रदेश में एक बार फिर भारी बर्फबारी और बारिश का दौर लौट रहा है। ढाई हजार से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में पुन: भारी बर्फबारी होगी।

    निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक बुधवार से प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फ़बारी तो मैदानी इलाकों में बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोप सक्रिय होने के के कारण मौसम में यह बड़ा बदलाव हो सकता है। यह बताना उपयुक्त होगा कि उत्तराखंड के कई जिलों में पहले से हो रही बर्फ़बारी से लोगों की मुसीबतें बढ़ने के साथ प्रदेश में ठंड का प्रकोप बढ़ गया है। ऐसे में कल भारी बर्फ़बारी ढाई हज़ार मीटर से ऊंचाई वाले जिलों में हो सकती है वही मैदानी जिलो में बरसात की आशंका है। निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार उत्तराखण्ड पहुंच रहे पर्यटकों से भी यात्रा के दौरान सावधानी बरतने की अपील की जानी चाहिए ताकि किसी प्रकार की अनहोनी न हो।