हाउडी मोदी कार्यक्रम पर संशय के बादल

0
435

टेक्सास, ह्यूस्टन में तीन दिन से हो रही लगातार बारिश से बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं। हालांकि शुक्रवार को बारिश कुछ देर थमी रही। बावजूद इसके यहां अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप और भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बीच होने वाले ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम पर संशय के बादल मंडरा रहे हैं।

बाढ़ के कारण टेक्सास के कई हिस्सों में आपातकाल की घोषणा की जा चुकी है। स्कूल और कॉलेजों में छुट्टी की जा चुकी है।ट्रॉपिकल डिप्रेशन इमेल्डा तूफान के गुरुवार को टेक्सास पहुंचने से भारी बारिश हुई है। इससे बिजली आपूर्ति ठप हो गई है और लोगों को घरों से बाहर न निकलने को कहा गया है।

टेक्सास के गवर्नर ग्रेग एबॉट ने दक्षिण पूर्वी टेक्सास की 13 काउंटी में आपातकाल की घोषणा की है। हालांकि, मौसम की मार हाउडी मोदी के वॉलंटियर्स पर नहीं पड़ी है। एनआरजी स्‍टेडियम में प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर हैं। करीब 1500 वॉलंटियर्स तैयारियों को अंजाम दे रहे हैं। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी 50,000 से अधिक भारतीय-अमेरिकियों को संबोधित करेंगे।

उल्लेखनीय है कि स्टेडियम के आसपास का इलाका जलमग्न है। ईस्टर्न के कई इलाकों में पानी दस फीट तक भर गया था।ट्रैफिक सिग्नल बाढ़ से घिर गए हैं। ह्यूस्टन के कई इलाके तालाब बन गए हैं। कारें डूब गईं। भारी बारिश के कारण 900 से अधिक उड़ान रद्द की जा चुकी हैं।