उत्तराखंड में मौसम फिर लेगा करवट, 19 को बारिश और बर्फबारी के आसार

0
587
बर्फबारी

उत्तराखंड में करीब एक हफ्ते से दिन में तापमान बढ़ने लगा है लेकिन अगले दो दिनों में मौसम फिर करवट बदलेगा। मौसम विभाग ने राज्य के कई इलाकों में 19 और 20 फरवरी को बारिश और बर्फबारी का अनुमान जताया है।

उत्तराखंड राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के अधिकारी अमित कुमार ने मौसम विभाग के हवाले से सोमवार को यहां बताया कि 18 फरवरी को प्रदेश भर में मौसम साफ रहेगा। उसके बाद 19 और 20 फरवरी को फिर मैदानी इलाकों में हल्की बारिश और पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी का अनुमान है। 19 फरवरी को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ तथा बागेश्वर आदि जनपदों में गरज के साथ बारिश तथा बर्फबारी होने की संभावना है।

उन्होंने बताया कि 20 और 21 फरवरी को आंशिक या सामान्य तौर पर बादल छाए रहेंगे। इसके बावजूद प्रदेश के कुछ स्थानों पर गरज के साथ हल्की बारिश या बर्फबारी होने के आसार हैं। समुद्रतल से तीन हजार मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने की संभावना जताई गई है। इस बीच बर्फबारी के कारण ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-58) लामबगड़ से आगे बंद है।