उत्तराखंड में मौसम करवट बदलने जा रहा है। मौसम विभाग ने अगले 36 घंटों में राज्य में कुछ स्थानों में ओलावृष्टि के साथ ही गरज-चमक के बीच अंधड़ और बारिश की चेतावनी जारी की है। विभाग के मुताबिक यह सिलसिला गुरुवार दोपहर अथवा शाम से शुरू हो सकता है। इसे देखते हुए लोगों को सलाह दी गई है कि वे ओलावृष्टि व थंडर शॉवर के दौरान सुरक्षित स्थानों पर शरण लें।
इस बीच बुधवार को राज्यभर में धूप रही और तापमान में भी उछाल रहा। पहाड़ और मैदान सभी जगह अधिकतम तापमान सामान्य से दो से चार डिग्री अधिक रहा। दून की ही बात करें तो यहां अधिकतम पारा 38 डिग्री सेल्सियस के पार रहा, जबकि पंतनगर में तापमान रहा 40.7 डिग्री सेल्सियस।
पहाड़ी इसाकों में मुक्तेश्वर व टिहरी में तापमान 26.2 और 27.3 डिग्री रहा। हालांकि, मौसम विभाग की मानें तो गुरुवार से बारिश से राहत मिलने की उम्मीद है। राज्यभर में आमतौर पर बादल रहेंगे और कुछ जगह हल्की से मध्यम वर्षा व गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक दून में गुरुवार को सुबह से आसमान साफ रहेगा। दोपहर या शाम से बादल छाने और कुछ क्षेत्रों में गर्जन वाले बादल विकसित होने अथवा हल्की वर्षा हो सकती है।