देहरादून। देहरादून समेत प्रदेश के अन्य जिलों में शनिवार सुबह खिली धूप निकलने से गलन भरी ठंड से लोगों को राहत मिली। मौसम विभाग के अनुसार इस सप्ताह मौसम में तीखापन देखने को मिलेगा। जबकि 25 फरवरी यानी सोमवार से फिर मौसम करवट बदल सकता है। इस दौरान चार धाम के साथ ही ऊंचाई वाले स्थानों पर हिमपात तो मैदानी इलाकों में बारिश की संभावना है। हालांकि, दो दिनों तक आकाश मुख्यत: साफ रहने के साथ आंशिक रूप से बादल छाये रहेंगे और मौसम शुष्क रहेगा।
पिछले दिनों बारिश होने से मौसम में ठंडापन देखने को मिला है लेकिन शनिवार सुबह निकली चटक धूप से तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। साफ मौसम में केदारनाथ में एक दर्जन से ज्यादा की टीम बर्फ साफ करने में जुटी रही। धाम में एक माह से बिजली आपूर्ति नहीं हो पा रही है। पैदल रास्ता बर्फ से पटा हुआ है। बदरीनाथ और केदारनाथ धाम में करीब आठ से नौ फीट मोटी बर्फ की चादर बिछी हुई है। वहीं दूसरी ओर कुमाऊं के पिथौरागढ़ जिले में ऊंची चोटियों पर हिमपात का क्रम जारी है। शनिवार को दोपहर तक देहरादून का तापमान 21 डिग्री सेल्सियस और हवा 10 किलोमिटर प्रति घंटे की गति से चल रही है, जबकि नमी 66 प्रतिशत बनी हुई है।
देहरादून स्थित राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि राहत का यह एहसास ज्यादा दिन तक नहीं रहेगा। सोमवार यानी 25 फरवरी से फिर मौसम करवट बदल सकता है। इस दौरान चार धाम के साथ ही विशेषकर ऊंचाई वाले पर्वतीय स्थानों पर हिमपात तो मैदानी इलाकों में बारिश की संभावना है।