मौसम बिगाड़ सकता है चारधाम यात्रा की शुरुआत

0
672
यूनिफॉर्म

(देहरादून) उत्तराखंड में फिलहाल मौसम साफ रहेगा, जिससे मैदानी इलाकों में अधिकतम तापमान सामान्य के करीब रहेगा। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, 11 मई के बाद मौसम में बदलाव आने के आसार हैं।

बता दें कि मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने कहा कि, “11-12 हल्की गतिविधि होगी और 13-14 को मध्यम-गंभीर बारिश, गरज, तेज हवाएं, पूरे राज्य को प्रभावित करेंगे। पहाड़ी जिलों में ओले पड़ने के आसार है जो  गढ़वाल क्षेत्र को अधिक प्रभावित करेंगे।”

चारधाम यात्रा के शुरु होने के साथ ही मौसम का भी रवैया बदल सकता है। जैसा कि मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले 11 मई से मौसम बदल सकता है ,इसलिए चारधाम यात्रा में थोड़ा बहुत खलल पड़ सकता है, हालाकि प्रशासन की तरफ से तैयारियां पूरी हैं।

बीते मंगलवार को अक्षय तृतीया के दिन गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट खुलने के बाद पहाड़ी राज्य में चारधाम यात्रा की शुरुआत हो चुकी है। 9 मई को केदारनाथ के कपाट खुलने के तुरंत बाद बद्रीनाथ मंदिर तीर्थयात्रियों और पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा।

एक हजार विदेशियों के अलावा दस हजार से अधिक तीर्थयात्रियों ने यात्रा के लिए खुद को पहले ही रजिस्टर करा लिया है।श्रद्धालुओं की संख्या में बढ़ोतरी को देखते हुए, यह राज्य सरकार के लिए अच्छी खबर है, जिन्होंने सुविधाों के लिए काफी समय, धन और प्रयास खर्च किये है कि इस सीजन में भी श्रद्धालुओं की संख्या में बढ़ोतरी हो और पिछले सारे रिकॉर्ड टूट जाए।

मौसम में होने वाली यह गतिविधि कुछ समय के लिए खेल बिगाड़ सकती है, लेकिन राज्य सरकार के सूत्रों के मुताबिक किसी भी समस्या से निपटने के लिए प्रशासन आश्वस्त है। तीर्थयात्रा के दौरान मौसम को सुनिश्चित करने के लिए पहले से उपाय किए गए हैं और सभी तेरह जिला मजिस्ट्रेटों को सूचित किया गया है कि वह स्थिति पर कड़ी नजर रखें। सदियों से अब तक, चारधाम यात्रा ने आध्यात्मिकता और धर्म के लिए ‘देवभूमि’ उत्तराखंड को विश्व मानचित्र पर रखा है।