उत्तराखंड में बारिश जारी, 20 तक अलर्ट, मुख्यमंत्री ने प्रशासन को दिए निर्देश

0
316
उत्तराखंड

उत्तराखंड से मानसून की विदाई के बाद देहरादून सहित प्रदेश भर में रविवार सुबह से झमाझम बारिश हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी गड़बड़ियों के सक्रिय होने के चलते राज्य में भारी से बहुत भारी को बारिश को लेकर अगले तीन दिन तक ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इस चेतावनी के मद्देनजर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आपदा प्रबंधन विभाग, पुलिस प्रशासन और सभी जिलाधिकारियों को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं।

-उत्तराखंड में 20 अक्टूबर तक मौसम को लेकर ऑरेंज अलर्ट
-आपदा विभाग ने यात्रियों से की अपील, इस अवधि में यात्रा से बचें
– एसडीआरएफ अलर्ट पर, 29 टीमें तैयार

रविवार सुबह से ही राजधानी देहरादून सहित आसपास के इलाकों में बारिश का दौर जारी है। पहले हल्की बूंदाबांदी हुई। फिर दस बजे के बाद बारिश की बौछारें तेज गति से पड़ने लगीं, जिससे मौसम में एक बार फिर से ठंड बढ़ गई है। आज छुट्टी के दिन होने के बावजूद पर्यटक होटल और स्थानीय लोग अपने घरों में दुबके हुए हैं। सूर्यदेव पूरी तरह बादलों की ओट में छिपे हुए हैं। बारिश के चलते दून में बिजली भी गुल है।

राज्य के मैदानी और पर्वतीय इलाकों में अगले 24 घंटे तक भारी से बहुत भारी बारिश के साथ ओलावृष्टि की भी संभावना है। पश्चिमी विक्षोभ के एक बार फिर सक्रिय होने के कारण मौसम प्रभावित रहेगा। कहीं-कहीं मध्यम गरज और आकाशीय चमक के साथ हवा के तेज झोंकों के आसार हैं। कुछ स्थानों पर तेज हवाएं 80 किलोमीटर प्रति घंटा तक चलने की संभावना है।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक एवं वरिष्ठ मौसम विज्ञानी विक्रम सिंह के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की वजह से अगले 20 अक्टूबर तक पहाड़ से लेकर मैदान तक तेज गर्जना के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। चेतावनी को लेकर जिला प्रशासन और आपदा प्रबंधन विभाग सक्रिय हो गया है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मौसम को लेकर मुख्य सचिव एसएस संधू से अयोध्या से दूरभाष पर जानकारी ली। इस दौरान मुख्यमंत्री ने आपदा प्रबंधन विभाग, पुलिस प्रशासन एसडीआरफ और सभी जिलाधिकारियों को संवेदनशील स्थानों पर हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री 16 अक्टूबर से अयोध्या के दो दिवसीय भ्रमण पर हैं। वे आज दोपहर तक देहरादून लौट आएंगे।

उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण,आपदा प्रबंधन विभाग ने इस चेतावनी को दृष्टिगत रखते हुए सभी स्थानीय निवासियों और यात्रियों से सतर्कता बरतने, नदी नालों से दूरी बनाने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की है। उत्तराखंड की यात्रा पर आ रहे यात्रियों और यात्रा कर रहे यात्रियों से भी अनुरोध है कि बे मौसम की चेतावनी को देखते हुए अपनी यात्रा की योजना बनाएं। विशेष तौर पर इस अवधि में यात्रा करने से बचने का आग्रह किया गया है।

चेतावनी को लेकर एसडीआरफ अलर्ट-

एसडीआरफ कमांडेंट नवनीत सिंह के आदेशानुसार राज्य के विभिन्न जनपदों में व्यवस्थापित एसडीआरएफ की सभी टीमें अलर्ट पर हैं। सभी टीमों को निर्देशित किया गया है कि वे किसी भी आपात परिस्थिति के लिए पूर्णतः अलर्ट रहें और रेस्क्यू उपकरणों को भी कार्यशील दशा में रखें।

व्यवस्थापन टीम-

देहरादून जनपद में सहस्त्रधारा, चकराता, टिहरी, ढालवाला (ऋषिकेश), कोटि कॉलोनी, ब्यासी (कौड़ियाला)। उत्तरकाशी – उजेली, भटवाड़ी, गंगोत्री, बड़कोट,जानकीचट्टी/यमुनोत्री।पौड़ी गढ़वाल, श्रीनगर, कोटद्वार, सतपुली, चमोली के मोली,गौचर, जोशीमठ, पांडुकेश्वर, बद्रीनाथ। रुद्रप्रयाग, सोनप्रयाग, अगस्तमुनि,लिनचोली, श्रीकेदारनाथ। पिथौरागढ़- पिथौरागढ़,धारचूला, अस्कोट,बागेश्वर में कपकोट, नैनीताल में नैनी झील, खैरना, अल्मोड़ा जिले में सरियापानी और ऊधमसिंहनगर जिले में रुद्रपुर तैनात की गई है।